श्रीमद्भागवत कथा ज्ञान यज्ञ शुरू
दिरयापुर में निकाली गयी कलशयात्रा
दिरयापुर में निकाली गयी कलशयात्रा प्रतिनिधि, नारदीगंज. प्रखंड की नारदीगंज पंचायत के दरियापुर गांव में 10 दिवसीय श्री मद्भागवत सप्ताह कथा ज्ञान यज्ञ के लिए श्रद्धा भाव के साथ बुधवार को जलयात्रा निकाली गयी. इस दौरान गांव के श्रद्धालु माथे पर कलश लेकर जलयात्रा में शामिल हुए. कार्यक्रम का आयोजन गांव में स्थित बाबा ठाकुर स्थान में किया जा रहा है. आचार्य सुबोध पांडेय, सुदीप पांडेय, सुमित पांडेय, शालिग्राम पांडेय ने ढाढ़र और तिलैया नदी के संगम में वैदिक मंत्रोच्चारण के साथ जल भराई का कार्य संपन्न कराया. श्रद्धालुओं ने हरे कृष्णा, हरे रामा के उद्घोष कर मंजिल तय की. इसके पूर्व कलशयात्रा में शरीक लोग गांव में भ्रमण किये. उसके बाद नदी में जल भराई की. जल भराई के उपरांत श्रद्धालुओं ने कलश बाबा ठाकुर स्थान में विधिवत रखकर पूजा-अर्चना की. कथावाचक का कार्य आचार्य सुबोध पांडेय निभा रहे हैं. मुख्य यजमान में विकास कुमार व कुमकुम देवी ने अपनी भूमिका निभायी. कार्यक्रम को सफल बनाने में ग्रामीण जितेंद्र सिंह, अनिल सिंह, सीताराम सिंह, टुनटुन, विपिन सिंह, रौशन कुमार, राजीव कुमार आदि रहे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
