नाले पर बनीं दुकानें ध्वस्त

कोंच मोड़ के पास जेसीबी की मदद से प्रशासन ने हटाया अतिक्रमण

By ROHIT KUMAR SINGH | August 11, 2025 6:49 PM

कोंच मोड़ के पास जेसीबी की मदद से प्रशासन ने हटाया अतिक्रमण

प्रतिनिधि, कोंच.

कोंच बाजार जाने वाले मुख्य मार्ग के पास सरकारी जमीन पर अतिक्रमण कर करकट से बनायी गयी दुकानों को सोमवार की शाम अनुमंडल पदाधिकारी प्रवीण कुंदन व डीएसपी सुशांत कुमार चंचल के नेतृत्व में जेसीबी से तोड़ दिया गया. हालांकि, इस दौरान पुलिस को काफी मशक्कत करनी पड़ी. लेकिन, पुलिस ने बारी-बारी से सभी दुकानों को तोड़ दिया. अनुमंडल पदाधिकारी प्रवीण कुंदन ने बताया कि नाली पर अतिक्रमण कर दुकान बनाये जाने के कारण बाजार का पानी सड़क पर बह रहा था. बाजार का मुख्य रास्ता पानी व कीचड़ से भर गया था. अंचल कार्यालय से दो बार अतिक्रमण हटाने के लिए आदेश निकला गया था. माइक के माध्यम से भी अनाउंस कराया गया था. लेकिन, अतिक्रमण नहीं हटाया गया. समय-सीमा समाप्त होने के बाद सोमवार को प्रशासन की मदद से अतिक्रमण हटाया जा रहा है. अगर, इसमें किसी ने अड़चन डाली, तो उस पर मामला दर्ज कर कार्रवाई की जायेगी. मौके पर अंचल अधिकारी मुकेश कुमार, प्रभारी थानाध्यक्ष सोहराब अली समेत आंती और कोंच के पुलिस बल मौजूद थे.

प्रभात खबर ने उठाया था मुद्दा

कुछ दिन पूर्व ही प्रभात खबर आपके द्वार में मौजूद व्यवसायी और ग्रामीणों ने कोच बाजार के मुख्य मार्ग पर कीचड़ और पानी की समस्या का मामला प्रमुखता से उठाया था. इसके बाद से प्रशासन की ओर से कई बार नाली पर से अतिक्रमण हटाने के लिए अनाउंस माइक के माध्यमसे कराया गया था. इसके बावजूद भी अतिक्रमण नहीं हटाये जाने पर प्रशासन को बुलडोजर चलवाना पड़ा. नाली निर्माण नहीं होने से सड़क बनने में भी देरी हो रही थी, जिससे व्यवसायी नाराज थे और कुछ दिन पूर्व ही ठेकेदार और संबंधित पदाधिकारी का पुतला दहन किया गया था. बाजार की नाली और सड़क निर्माण के लिए विधायक अनिल कुमार ने शिलान्यास किया था. बाजार के ऊपरी भाग में निर्माण का काम हो गया था. लेकिन, मुख्य मार्ग का काम अभी तक अधूरा था.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है