आहर में डूबने से सात वर्षीय बच्चे की मौत

NAWADA NEWS.थाना क्षेत्र की मंझिला पंचायत अंतर्गत भलुआही गांव अवस्थित अम्बा आहर में रविवार को डूबने एक सात वर्षीय बच्चे की मौत हो गयी.

By VISHAL KUMAR | August 3, 2025 5:19 PM

कौआकोल.

थाना क्षेत्र की मंझिला पंचायत अंतर्गत भलुआही गांव अवस्थित अम्बा आहर में रविवार को डूबने एक सात वर्षीय बच्चे की मौत हो गयी. जानकारी के अनुसार भलुआही गांव निवासी इंद्रल मांझी के पुत्र रोशन कुमार अपने घर से कुछ ही दूरी पर अवस्थित आहर के निकट बच्चों के साथ खेल रहा था, उसी दौरान उसका पैर फिसल गया और वह गहरे पानी में चला गया. जिससे उसकी घटनास्थल पर ही मौत हो गयी. स्थानीय लोगों ने किसी तरह उस बच्चे का शव को आहर से बाहर निकालकर घटना की सूचना पुलिस को दी . घटना के बाद परिजनों में कोहराम मच गया व स्वजनों का रो-रोकर बुरा हाल है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है