केएलएस कॉलेज में कैरियर पथ विषय पर सेमिनार का आयोजन

विद्यार्थियों के प्लेसमेंट के लिए समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर

By VISHAL KUMAR | August 26, 2025 5:30 PM

विद्यार्थियों के प्लेसमेंट के लिए समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर प्रतिनिधि, नवादा कार्यालय. केएलएस कॉलेज के व्यावसायिक पाठ्यक्रम विभाग और कोडिंग एज संस्था के संयुक्त तत्वाधान में कैरियर पथ विषय पर सेमिनार का आयोजन किया गया. प्राचार्य डॉ शैलज कुमार श्रीवास्तव के निर्देशन में सेमिनार हुआ. सेमिनार का उद्घाटन कन्हाई बाबू की मूर्ति पर प्राचार्य ने माल्यार्पण व दीप जलाकर किया. इस अवसर पर प्राचार्य डॉ शैलज कुमार श्रीवास्तव और कोडिंग एज संस्था की ओर से डॉ मो अर्श आलम के बीच केएलएस के विद्यार्थियों के प्रशिक्षण व प्लेसमेंट के लिए समझौता ज्ञापन पर भी हस्ताक्षर हुआ, जो व्यावसायिक पाठ्यक्रम के छात्रों को रोजगार का अवसर प्रदान करेगा. सेमिनार के मुख्य वक्ता के रूप में प्राचार्य डॉ शैलज कुमार श्रीवास्तव, डॉ एमजेड शहजादा, डॉ सुधाकर उपाध्याय, डॉ अमरनाथ चटर्जी, डॉ मो अर्श आलम तथा मंच पर वरीय प्राध्यापक डॉ अशीष कुमार कुंडु उपस्थित रहे. मीडिया प्रभारी डॉ अरविंद कुमार सिंह के अनुसार धन्यवाद ज्ञापन डॉ अमरनाथ चटर्जी ने किया तथा मंच का सफल संचालन डॉ सुमन मेहता ने किया. इस सेमिनार में महाविद्यालय के वरीय प्राध्यापक डॉ अभिषेक अशीष, प्रो मो आजम, डॉ मनोज कुमार साह, डॉ पद्म प्रावोध, प्रो अशोक कुमार गुप्ता, प्रो सत्येंद्र पासवान, डॉ वाहिद हसन रजा, डॉ अरविंद कुमार सिंह, डॉ शिवचंद्र कुमार, श्री मणिभूषन, मो जावेद एकबाल व अनेकों छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे. सेमिनार के टेक्निकल सेशन में श्रेया कुमारी, तृप्ति कुमारी, राज कुमार, अंशुमन अनुराग आदि छात्र-छात्रओं ने डॉ मो अर्श आलम से कैरियर के संबंध में प्रश्न पूछे, जिसका जवाब डॉ आलम ने विस्तृत रूप से समझाया. राष्ट्रगान के साथ सेमिनार का समापन किया गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है