नप की बैठक में योजनाओं का किया गया चयन, विकास कार्यों को गति देने पर जोर
NAWADA NEWS.नगर परिषद वारिसलीगंज स्थित सभागार में मुख्य पार्षद रेखा देवी के अध्यक्षता में विकास कार्यों को गति प्रदान करने के लिए शुक्रवार को बैठक आयोजित की गयी. जिसमें तमाम वार्डों के विकास कार्यों का खाका तैयार किया गया.
प्रतिनिधि, वारिसलीगंज नगर परिषद वारिसलीगंज स्थित सभागार में मुख्य पार्षद रेखा देवी के अध्यक्षता में विकास कार्यों को गति प्रदान करने के लिए शुक्रवार को बैठक आयोजित की गयी. जिसमें तमाम वार्डों के विकास कार्यों का खाका तैयार किया गया. बैठक में तकरीबन तीन करोड़ रुपये की नाली-गली, चार करोड़ रुपये का कचरा प्रसंस्करण व तीन करोड़ रुपये की स्ट्रीट लाइट लगाने का प्रस्ताव सर्वसम्मति से पारित किया गया. वहीं वार्ड पार्षदों ने नल-जल और साफ-सफाई के अलावा विभिन्न मुद्दों पर विस्तार से चर्चा की. जिसमें कहा गया कि नल-जल में खराबी आने की स्थिति में मरम्मत कार्य में विलंब होता है. जिससे हम पार्षदों को आमलोगों की फजीहत झेलनी पड़ती है. साफ-सफाई के लिए भी परेशानियों का सामना करना पड़ता है. जिसपर बैठक में मौजूद अधिकारियों व जिम्मेदार जनप्रतिनिधियों ने इस तरह की परेशानी से निजात दिलाने का पूर्ण भरोसा दिलाया. इस दौरान मुख्य पार्षद रेखा देवी व उपमुख्य पार्षद अरुण प्रसाद ने कहा कि विकास हमारी प्राथमिकता में है. विकास कार्यों में किसी तरह का भेदभाव नहीं होने दिया जायेगा. जरूरत के हिसाब से तमाम कार्य कराए जायेंगें. बैठक का संचालन नप के कार्यपालक अधिकारी समीर कुमार ने की. मौके पर उपमुख्य पार्षद अरुण प्रसाद, कनीय अभियंता अरुण कुमार, वार्ड पार्षद श्वेतार्क कुमार उर्फ टोनी, आलोक कुमार उर्फ सन्नी आदि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
