महादलित बस्तियों में आरएसएस ने किया रक्षासूत्र बंधन कार्यक्रम
Nawada news. राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) द्वारा रक्षाबंधन उत्सव धूमधाम से मनाया गया. यह कार्यक्रम नवादा नगर के विभिन्न शाखाओं में किया गया.
कहा-सभी हिंदू सहोदर भाई हैं, यहां कोई पतित नहीं है फोटो कैप्शन- दलित बस्ती में कार्यक्रम करते कार्यकर्ता. प्रतिनिधि, नवादा कार्यालय राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) द्वारा रक्षाबंधन उत्सव धूमधाम से मनाया गया. यह कार्यक्रम नवादा नगर के विभिन्न शाखाओं में किया गया. हरिश्चंद्र स्टेडियम शाखा द्वारा स्टेडियम के निकट दलित बस्ती में जाकर स्वयंसेवकों ने भव्य कार्यक्रम कर दलित बंधुओं के बीच में जाकर रक्षासूत्र बांधा. कार्यक्रम की शुरुआत भगवा ध्वजारोहण से की गयी. व्यक्तिगत गीत, अमृत वचन के बाद लोगों को संबोधित करते हुए नगर बौद्धिक प्रमुख मधुसूदन प्रसाद ने कहा कि सभी हिंदू सहोदर भाई हैं. यहां कोई पतित नहीं हो सकता, क्योंकि हमारे यहां भगवान राम ने भी केवट को गले लगाया था और शबरी का जूठन बेर खाया था. हम जब-जब बंटे, तब तब देश का विभाजन हुआ. उन्होंने कहा कि आज रक्षाबंधन पर देश संस्कृति नारी एवं पर्यावरण की रक्षा करने से ही विश्व का कल्याण संभव है. गांधी इंटर विद्यालय शाखा पर रक्षासूत्र उत्सव में शिक्षक संजीव कुमार ने कहा की रक्षाबंधन आपसी प्रेम एकता एवं सौहार्द को दर्शाता है. कार्यक्रम में बड़ी संख्या में स्वयंसेवक शामिल थे. शोभनाथ शाखा पर संबोधित करते हुए जिला प्रचार प्रमुख कवि दयानन्द प्रसाद गुप्ता ने कहा कि इस धागे के बल पर इंद्र ने दानवों पर विजय प्राप्त किया था. श्री गुप्ता ने कहा महाभारत काल के समय श्री कृष्ण के घायल होने पर द्रौपदी ने अपनी साड़ी फाड़कर घाव पर बांधने का कार्य किया था उसी के बदले भगवान कृष्ण ने भी चीरहरण के समय द्रोपदी का लाज बचाया. जब राजा बलि ने भगवान विष्णु को बंधक बनाया तो माता लक्ष्मी ने बलि को रक्षा सूत्र बांधकर भगवान विष्णु को बलि के कब्जे से मुक्त कराया. जिला प्रचार प्रमुख श्री गुप्ता ने कहा कि रक्षाबंधन उत्सव वंचित बंधुओं के बीच में सप्ताह भर मनाया जायेगा. इस कार्यक्रम के तहत स्वयंसेवक दलित बंधुओं के बीच जाकर रक्षा सूत्र बांधकर समाज में भेदभाव छुआछूत मिटाने का कार्य करेंगे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
