पिछले सत्र की तुलना में इस बार खनन से कम राजस्व हुआ प्राप्त
NAWADA NEWS.विधि-व्यवस्था, मद्य निषेध, खनन, भूमि विवाद, बाल श्रम उन्मूलन किशोर श्रम निषेध से संबंधित समीक्षा बैठक डीएम रवि प्रकाश की अध्यक्षता में समाहरणालय सभाकक्ष में हुई. बैठक में विभिन्न बिंदुओं पर विस्तृत चर्चा की गयी.
मद्य निषेध, खनन, भूमि विवाद और बाल श्रम उन्मूलन की समीक्षा
अवैध खनन पर सख्ती, शराब की बरामदगी में 51.32 प्रतिशत की वृद्धि
विधि-व्यवस्था, मद्य निषेध एवं खनन पर जिला पदाधिकारी ने दिए कड़े निर्देश, कहा काम में लायें तेजी
प्रतिनिधि, नवादा कार्यालय
विधि-व्यवस्था, मद्य निषेध, खनन, भूमि विवाद, बाल श्रम उन्मूलन किशोर श्रम निषेध से संबंधित समीक्षा बैठक डीएम रवि प्रकाश की अध्यक्षता में समाहरणालय सभाकक्ष में हुई. बैठक में विभिन्न बिंदुओं पर विस्तृत चर्चा की गयी. राजस्व मालिकाना शुल्क, अवैध खनन, परिवहन, भंडारण व ओवरलोडिंग के विरुद्ध की गयी कार्रवाई और बालू घाटों की स्थिति पर विशेष ध्यान दिया गया. मद्य निषेध की समीक्षा में पाया गया कि उत्पाद पक्ष की गिरफ्तारी पिछले वर्ष (जनवरी से 07 अगस्त 2024 तक) की तुलना में इस वर्ष की समान अवधि में कम है. डीएम ने गिरफ्तारी में वृद्धि करने का निर्देश दिया. पुलिस एवं उत्पाद विभाग द्वारा शराब की बरामदगी पिछले वर्ष इसी अवधि में 78,639.000 लीटर थी. इस वर्ष 07 अगस्त तक 1,19,300.000 लीटर शराब बरामद हुई है. यह 51.32 प्रतिशत की वृद्धि है. 24,503 लीटर शराब नष्ट करना लंबित है, जिसे शीघ्र नष्ट करने का निर्देश दिया गया. वहीं वाहन नीलामी की समीक्षा में पाया गया कि 704 वाहन नीलामी के लिए लंबित हैं. इनमें से 393 वाहन मूल्यांकन नहीं होने के कारण लंबित हैं. डीएम ने परिवहन पदाधिकारी व अधीक्षक, मद्य निषेध को थाना में लंबित वाहनों में अनुपलब्ध वाहनों के सत्यापन कर प्रतिवेदन उपलब्ध कराने को कहा.लंबित मामलों के शीघ्र निष्पादन का आदेश
भूमि सुधार उपसमाहर्ता ने बताया कि उनके विरुद्ध दर्शाये गये 127 मामलों में से 57 का निष्पादन हो गया है. शेष मामलों का शीघ्र निष्पादन करने का निर्देश दिया गया.खनन विभाग की समीक्षा में जिला खनन पदाधिकारी ने बताया कि वित्तीय वर्ष 2024-25 में राजस्व का वार्षिक लक्ष्य 11,174.18 लाख के विरुद्ध कुल 2,689.80 लाख की प्राप्ति हुई थी. चालू वित्तीय वर्ष 2025-26 में 9 अगस्त तक वार्षिक लक्ष्य 13,657.04 लाख के विरुद्ध 2,403.48 लाख की प्राप्ति हुई है. वित्तीय वर्ष 2024-25 (अप्रैल से अगस्त) में अवैध खनन के विरुद्ध 505 छापेमारी, 203 प्राथमिकी, 86 गिरफ्तारी, 210 वाहन जब्त तथा 161.88 लाख की वसूली हुई थी. वहीं, 2025-26 (अप्रैल से 08 अगस्त) में 728 छापेमारी, 88 प्राथमिकी, 26 गिरफ्तारी, 165 वाहन जब्त व 184.07 लाख की वसूली की गयी है. डीएम ने सूचना तंत्र को मजबूत कर अभियान चलाने और संलिप्त लोगों के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई करने का निर्देश दिया. उन्होंने कहा कि इससे अवैध खनन, परिवहन एवं भंडारण पर रोक लगेगी और विधि-व्यवस्था संधारण में मदद मिलेगी. बैठक में डीडीसी प्रियंका रानी, एसडीओ सदर अमित अनुराग, जिला पंचायत राज पदाधिकारी नवीन कुमार पांडेय, पुलिस उपाधीक्षक (मुख्यालय) नीशु मलिक, डीसीएलआर गौरव शंकर, उत्पाद अधीक्षक अरुण कुमार मिश्र, जिला खनन विकास पदाधिकारी प्रत्यय अमन सहित अन्य पदाधिकारी उपस्थित थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
