क्वालिटी एजुकेशन को बढ़ावा देने के लिए हो रहा काम : आरडीडीइ

क्षेत्रीय शिक्षा उपनिदेशक ने जिले के स्कूलों का किया निरीक्षण

By VISHAL KUMAR | September 10, 2025 5:14 PM

क्षेत्रीय शिक्षा उपनिदेशक ने जिले के स्कूलों का किया निरीक्षणप्रोजेक्ट नवादा में विद्यार्थियों से नाजायज राशि वसूलने के मामले की जांच के लिए पहुंचे थे नवादा प्रतिनिधि, नवादा कार्यालय. शिक्षा की गुणवत्ता बनाये रखने को लेकर लगातार काम हो रहा है. जिले के स्कूलों की जांच में कई अच्छे कार्य, तो कई गड़बड़ियां उजागर हुईं. उक्त बातें क्षेत्रीय शिक्षा उपनिदेशक आरडीडीइ मोहम्मद सइद अंसारी ने बातचीत के दौरान कहीं. वे जिला मुख्यालय के प्रोजेक्ट कन्या इंटर विद्यालय के पूर्व प्रभारी पर लगे बच्चों से नाजायज रुपये लेने की जांच के लिए नवादा पहुंचे थे. इस दौरान उन्होंने कई स्कूलों का निरीक्षण किया. जिला शिक्षा कार्यालय में प्रभात खबर से विशेष बातचीत करते हुए आरडीडीइ ने बताया कि जिला मुख्यालय के स्कूल में मिली शिकायत की जांच के लिए पहुंचे थे. निदेशालय के निर्देश पर जांच की गयी है. जांच में उपलब्ध तथ्यों के आधार पर रिपोर्ट बनाकर विभाग को सौंपी जायेगी. उन्होंने कहा कि प्रोजेक्ट कन्या इंटर विद्यालय नवादा के सभी दस्तावेजों की जांच भी की गयी है. जो बातें सामने आयी हैं, उसकी रिपोर्ट तैयार की जायेगी.

हिसुआ के प्रोजेक्ट स्कूल की तारीफ

क्षेत्रीय शिक्षा उपनिदेशक ने बताया कि नवादा आने के क्रम में मध्य विद्यालय मंझवे और इसी में मर्ज कन्या प्राथमिक विद्यालय का निरीक्षण किया. इसके अलावा हिसुआ के इंटर विद्यालय हिसुआ का भी निरीक्षण किया गया, जहां साफ-सफाई और अन्य कुछ गड़बड़ियां देखने को मिलीं. इसी क्रम में हिसुआ के प्रोजेक्ट एमपीएस कन्या इंटर विद्यालय का भी निरीक्षण किया गया. वहां के बारे में आरडीडीइ मोहम्मद सईद अंसारी ने प्रशंसा की. उन्होंने कहा कि इस विद्यालय की शैक्षणिक स्थिति और अन्य व्यवस्थाएं काफी बेहतर देखने को मिली. आरडीडीइ ने कहा कि सभी विद्यालयों की जांच के बाद की गयी कार्रवाई और निर्देश के बारे में पत्र जारी कर जानकारी दी जायेगी. जिला शिक्षा कार्यालय में आरडीडीइ ने डीइओ दीपक कुमार, डीपीओ स्थापना शिवकुमार वर्मा, डीपीओ एमडीएम रिशु राज, डीपीओ समग्र शिक्षा अभियान वर्षा आदि के साथ बैठक करके जिले की शैक्षणिक व्यवस्था को बेहतर बनाने के लिए आवश्यक निर्देश दिये.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है