नवादा में पहली बार इस्कॉन से निकली भव्य रथयात्रा

भगवान जगन्नाथ, बलभद्र व सुभद्रा ने दिये दर्शन

By VISHAL KUMAR | July 8, 2025 8:15 PM
नवादा में पहली बार इस्कॉन से निकली भव्य रथयात्रा

भगवान जगन्नाथ, बलभद्र व सुभद्रा ने दिये दर्शन प्रतिनिधि, नवादा नगर. नवादा नगरवासियों के लिए मंगलवार आध्यात्मिक उल्लास और भक्ति से परिपूर्ण रहा. पहली बार अंतरराष्ट्रीय कृष्णभावनामृत संघ (इस्कॉन) नवादा की ओर से मंगलवार को भगवान जगन्नाथ की ऐतिहासिक रथयात्रा का आयोजन किया गया. ऊंचे भव्य रथ पर भगवान जगन्नाथ, भाई बलभद्र और बहन सुभद्रा ने नगरवासियों को दर्शन दिये. यह दिव्य रथयात्रा प्रसिद्ध गोवर्धन मंदिर से प्रारंभ हुई और पुरानी जेल रोड, न्यू एरिया, नारदीगंज रोड, विजय बाजार, प्रजातंत्र चौक, भगत सिंह चौक, यादव चौक होते इस्कॉन सेंटर तक पहुंची. वहां से रथयात्रा का समापन होटल कृष्णा गार्डेन, वीआइपी कॉलोनी में शाम 7:30 बजे महाआरती और भंडारे के साथ हुआ. यात्रा से पूर्व भगवान को 56 प्रकार का भोग अर्पित किया गया और भव्य महाआरती के बाद नगर भ्रमण की शुरुआत हुई. श्रद्धालुओं को प्रसाद वितरित किया गया. सैकड़ों श्रद्धालु रस्सी से रथ खींचने में सहभागी बनें. महिला, पुरुष, बच्चे बड़ी श्रद्धा से पूरे मार्ग पर मौजूद रहे. आयोजन की व्यवस्था इस्कॉन नवादा के प्रभारी रतिमय ब्रजेश्वर दास और संयोजक हृदय चैतन्य दास के मार्गदर्शन में की गयी. यात्रा मार्ग में शहरवासियों ने जगह-जगह पानी, शरबत व फल की सेवा लगायी. समापन स्थल पर चावल, सब्जी, छोले और खीर का विशाल भंडारे का आयोजन किया गया. यह पहली बार है, जब नवादा में भगवान जगन्नाथ की इतनी भव्य रथयात्रा निकली. श्रद्धा और भक्ति का यह अद्भुत संगम लोगों के हृदय में अलौकिक अनुभूति छोड़ गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article