रामचरितमानस भारत की चेतना का आधार : डॉ. अनुज
मॉडर्न शैक्षिक समूह के 5000 विद्यार्थी करेंगे संगीतमय रामचरितमानस का पाठ
मॉडर्न शैक्षिक समूह के 5000 विद्यार्थी करेंगे संगीतमय रामचरितमानस का पाठमॉडर्न इंग्लिश स्कूल में मुख्य अतिथि के रूप में रामायण धारावाहिक के शत्रुघ्न व लक्ष्मण का होगा आगमन10 अगस्त को विद्यालय में तुलसीदास जयंती के अवसर पर होगा आयोजन
प्रतिनिधि, नवादा कार्यालय.
मॉडर्न शैक्षणिक समूह नवादा ने शिक्षा जगत में नवादा को एक नयी ऊंचाई पर पहुंचाया है. मॉडर्न इंग्लिश स्कूल कुंतीनगर नवादा में गोस्वामी तुलसीदास की जयंती के अवसर पर 10 अगस्त को रामचरितमानस के बालकांड के सीता स्वयंवर और धनुष यज्ञ प्रसंग का संगीतमय पाठ मॉडर्न शैक्षणिक समूह नवादा के लगभग 5000 विद्यार्थियों के द्वारा किया जायेगा. तुलसीदास के जयंती समारोह के अवसर पर आयोजित रामचरितमानस का संगीतमय गायन कार्यक्रम का उद्घाटन पूरे देश में लोकप्रिय रामानंद सागर के रामायण धारावाहिक में शत्रुघ्न की भूमिका निभाने वाले समीर राजदा व लक्ष्मण की भूमिका निभाने वाले सुनील लहरी करने जा रहे हैं. मॉडर्न ग्रुप के अध्यक्ष डॉ अनुज सिंह ने बताया कि वर्ग दशम के हिंदी पुस्तक क्षितिज में एक पाठ पढ़ना है, जिसका नाम है-राम लक्ष्मण परशुराम संवाद. इसी पाठ को आधार बनाकर मॉडर्न ग्रुप की संस्थाओं के विद्यार्थियों ने बहुत उत्सुकता के साथ तुलसीदास कृत रामचरितमानस के बाल खंड के अंतर्गत सीता स्वयंवर और धनुष यज्ञ प्रसंग का संगीतमय पाठ करेंगे. भारत की सभ्यता-संस्कृति और सनातन धर्म के अनुसार रामचरितमानस विश्व का सबसे अधिक लोकप्रिय धार्मिक ग्रंथ है. मोबाइल के दौर में आजकल के बच्चे धार्मिक ग्रंथों को पढ़ना भूलते जा रहे हैं. इसी बात को ध्यान में रखते हुए विद्यालय के हिंदी विषय के शिक्षकों ने तुलसीदास की जयंती के अवसर पर रामचरितमानस का संगीतमय पाठ विद्यार्थियों से करवाने का निर्णय लिया.10 अगस्त रविवार को होगा आयोजन
मॉडर्न ग्रुप की संस्थाओं के लगभग 5000 विद्यार्थी बहुत ही धूमधाम से और पवित्रता के साथ रामचरित मानस पाठ करने की तैयारी कर रहे हैं. 10 अगस्त रविवार को मॉडर्न शैक्षणिक समूह के संस्थान मॉडर्न इंग्लिश स्कूल कुंती नगर नवादा के मैदान में आयोजित होगा. विद्यार्थियों के साथ-साथ अभिभावकों को भी कार्यक्रम में शामिल होने के निमंत्रण दिया गया है. मॉडर्न समूह के प्रबंध निदेशक डॉ. अनुज सिंह ने बताया कि इस कार्यक्रम से विद्यार्थियों के ऊपर बहुत अच्छा मानसिक असर होता है. विद्यार्थी मोबाइल छोड़कर रामचरितमानस पढ़ने में लग जाते हैं, यह बहुत बड़ी बात है. भारतीय संस्कृति का चित्रण जितना मानस में किया गया है, शायद ही किसी और ग्रंथ में हो. क्योंकि, इसमें श्रीराम के माध्यम से, लक्ष्मण जी के माध्यम से और अन्य चरित्रों के माध्यम से हर चीज की चरम सीमा बतायी गयी है. जैसे मर्यादा की चरम सीमा, भ्रातृ प्रेम की चरम सीमा, भक्ति की चरम सीमा इत्यादि मेरी कोशिश है कि विद्यार्थियों को भारत की संस्कृति और धर्म ग्रंथों से जोड़कर उसमें रुचि पैदा करें. विद्यालय के प्राचार्य गोपाल चरण दास, उप प्राचार्य सुजय कुमार, मिथिलेश कुमार विजय, हिंदी शिक्षक विपुल कुमार, उमेश पांडेय, मनीष पांडेय, वंदना कुमारी, एसके रंजन, नारायण पाठक आदि शिक्षक इसमें महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहे हैं. संगीत के शिक्षक पवन कुमार और अनिल कुमार रामचरितमानस के संगीतमय कार्यक्रम को लीड करने वाली विद्यालय में प्रसिद्ध गायिका अनुराधा, ऋद्धि, सौम्या, कृष्णा, अनमोल, वंशिका, परी आदि बच्चों को प्रत्येक दिन रामचरितमानस के संगीतमय गायन की तैयारी करा रहे हैं.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
