भाई-बहनों का प्रतीक रक्षाबंधन हर्षोल्लास मनाया गया

NAWADA NEWS.भाई- बहनों के प्यार का प्रतीक रक्षाबंधन का पर्व शनिवार को प्रखंड मुख्यालय, धमौल बाजार सहित विभिन्न क्षेत्रों में हर्षोल्लास शए मनाया गया. इस दौरान बहनों ने अपने भाइयों की कलाई पर रक्षा सूत्र बांधकर मंगल कामना की.

By VISHAL KUMAR | August 9, 2025 9:29 PM

पकरीबरावां.

भाई- बहनों के प्यार का प्रतीक रक्षाबंधन का पर्व शनिवार को प्रखंड मुख्यालय, धमौल बाजार सहित विभिन्न क्षेत्रों में हर्षोल्लास शए मनाया गया. इस दौरान बहनों ने अपने भाइयों की कलाई पर रक्षा सूत्र बांधकर मंगल कामना की. वहीं भाइयों ने भी बहन को सदा खुश रहने का आशीर्वाद दिया. इस दौरान धमौल मुख्य बाजार में काफी चहल पहल रहा. लोगों का आवागमन इतना अधिक रहा कि पकरीबरावां मुख्य बाजार में जाम की समस्या हर हमेशा बनी रही. वहीं मिठाई की दुकानों में खरीदारों की भीड़ रही. कई-कई दुकानों में तो मिठाई नहीं मिल पायी. इस दौरान मंदिरों में सावन झूला को लेकर कई तरह के कार्यक्रम आयोजित किये . पकरीबरावां, देवी स्थान, राम जानकी ठाकुरबाड़ी में श्रावण झूला को लेकर भजन कीर्तन का आयोजन किया गया. वहीं मुख्यालय सहित विभिन्न इलाकों के शिवालयों को आकर्षक ढंग से सजाया गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है