रागिनी गुप्ता बनीं विद्यालय शिक्षा समिति की सचिव
प्राथमिक विद्यालय धमौल में विद्यालय शिक्षा समिति का गठन
प्राथमिक विद्यालय धमौल में विद्यालय शिक्षा समिति का गठन
प्रतिनिधि, पकरीबरावां.
प्राथमिक विद्यालय धमौल में सोमवार को विद्यालय शिक्षा समिति का गठन किया गया. इस अवसर पर संकुल समन्वयक अरुण कुमार एवं विद्यालय के प्रधानाध्यापक सरोज कुमार की देखरेख में बैठक आयोजित की गयी. बैठक में सर्वसम्मति से कुमारी रागिनी गुप्ता को विद्यालय शिक्षा समिति का सचिव चुना गया.समिति में लवली कुमारी, आबदा प्रवीण, कविता देवी, ललिता देवी, सुमन कुमारी सहित अन्य सदस्यों को भी स्थान दिया गया. इस गठन के माध्यम से विद्यालय के शैक्षणिक व प्रशासनिक कार्यों में अभिभावकों की भागीदारी सुनिश्चित की जायेगी, जिससे पारदर्शिता के साथ-साथ शिक्षा की गुणवत्ता में भी सुधार आयेगा.
इस अवसर पर वरीय शिक्षक राजकुमार शर्मा, अभय कुमार, गौरव कुमार, सरवन कुमार पांडेय सहित कई अन्य लोग उपस्थित थे. संकुल समन्वयक अरुण कुमार ने नवगठित समिति को शुभकामनाएं दीं और कहा कि समिति की सक्रिय भागीदारी से विद्यालय का समग्र विकास संभव है. प्रधानाध्यापक सरोज कुमार ने भी सभी नवनिर्वाचित सदस्यों को बधाई दी और भविष्य में उनके सहयोग की अपेक्षा जतायी.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
