परमाणु परीक्षण के लिए अटल बिहारी हमेशा रहेगें दिलों में रहेंगे: डॉ शैलेश

NAWADA NEWS.गनौरी रामकली टीचर्स ट्रेंनिंग कॉलेज परिसर में पूर्व प्रधानमंत्री व भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेयी की पुण्यतिथि पर कार्यक्रम का आयोजन किया गया.

By Vikash Kumar | August 17, 2025 10:53 PM

प्रतिनिधि, नवादा कार्यालय

गनौरी रामकली टीचर्स ट्रेंनिंग कॉलेज परिसर में पूर्व प्रधानमंत्री व भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेयी की पुण्यतिथि पर कार्यक्रम का आयोजन किया गया. समाजसेवी, शिक्षाविद सह भाजपा नेता डॉ शैलेश कुमार की अगुवाई में हुए कार्यक्रम में उन्होंने कहा कि देश के विकास में उनके योगदान अमूल्य है. अटल बिहारी वाजपेयी न केवल भाजपा के बल्कि पूरे देशवासियों के लिए प्रेरणा के स्रोत हैं. भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेयी के प्रधानमंत्री रहते कारगिल युद्ध जीता और परमाणु परीक्षण किया . गांव से शहर तक सड़क बनाने और सूचना क्रांति को आगे बढ़ने का कार्य किया. उनके बताये मार्ग पर चलकर भारत को विश्व गुरु बनने की दिशा में हम सब पूरी मेहनत के साथ कार्य करें. मौके भाजपा प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य प्रताप रंजन, मनोज सिंह व मॉडर्न शैक्षणिक समूह के द्वारा संचालित सभी महाविद्यालय के शिक्षक व शिक्षकेतर कर्मचारी उपस्थित रहे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है