नरहट के पास सड़क पर बह रहा नाले का पानी, आवागमन मुश्किल
हिसुआ-खनवां पथ पर नरहट विधायक मोड़ और चांदनी चौक के बीच मदर टरेसा स्कूल के पास का मामला
By VISHAL KUMAR | June 23, 2025 6:42 PM
नरहट.
हिसुआ-खनवां पथ पर नरहट विधायक मोड़ और चांदनी चौक के बीच मदर टरेसा स्कूल के पास सड़क पर नाले का पानी बह रहा है. इससे सड़क गढ्ढे में तब्दील हो चुकी है. इस कारण आवागमन में भारी परेशानी हो रही है. आसपास के घरों से निकली नाले का पानी गिरने से सड़क जर्जर हो गयी है. इस जगह पर आवागमन में वाहनों को भारी परेशानी हो रही है. सड़क पर नाले का पानी बहने के कारण पैदल चलने वाले लोगों को भी फजीहत होती है. लोगों को नाले के पानी में घुस कर जाना पड़ता है. पूजा करने मंदिर जाना हो या इबादत करने मस्जिद, सभी लोगों को इस जगह पर नाले के पानी के कारण परेशानी हो रही है. रोड कंट्रक्शन डिपार्टमेंट द्वारा नरहट के पास बीच सड़क पर नाले का पानी बह रहा है. उस पर ध्यान नहीं जा रहा है. इससे लोगों में नाराजगी दिख रही है. सड़क पर गढ्ढा और उसमें नाले का पानी भरा होने से छोटे छोटे वाहनों को पार करने में मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है. प्रतिदिन कोई न कोई बाइक चालक गढ़े में गिर रहे हैं. इससे चोटिल होने के साथ साथ कपड़े भी गंदे हो रहे हैं. इधर बरसात शुरू हो गयी है, तो मुश्किलें और बढ़ गयी है. इस रास्ते पर अधिक चलने वाले इ-रिक्शा को पलटने का खतरा बढ़ गया है. आस-पास के बुद्धिजीवी लोग व इस रास्ते गुजरने वाले यात्रियों ने विभाग से अतिशीघ्र सड़क की मरम्मत व नाले की समस्या से निजात की मांग की है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
यहां नवादा न्यूज़ (Nawada News), नवादा हिंदी समाचार (Nawada News in Hindi),ताज़ा नवादा समाचार (Latest Nawada Samachar),नवादा पॉलिटिक्स न्यूज़ (Nawada Politics News),नवादा एजुकेशन न्यूज़ (Nawada Education News),नवादा मौसम न्यूज़ (Nawada Weather News)और नवादा क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .