सद्भावना चौक स्थित पावर सबस्टेशन में जलजमाव से बिजली आपूर्ति बाधित

NAWADA NEWS.भारी वर्षा के कारण सद्भावना चौक स्थित डोभरा पर पुराने पावर सबस्टेशन परिसर में जलजमाव की स्थिति उत्पन्न हो गयी है, जिससे क्षेत्र में बिजली आपूर्ति बाधित हो गयी. तकनीकी सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए सबस्टेशन से अस्थायी रूप से बिजली सेवा बंद कर दी गयी है.

By VISHAL KUMAR | July 28, 2025 5:11 PM

डीएम ने दिये त्वरित जलनिकासी के निर्देश

प्रतिनिधि, नवादा कार्यालय

भारी वर्षा के कारण सद्भावना चौक स्थित डोभरा पर पुराने पावर सबस्टेशन परिसर में जलजमाव की स्थिति उत्पन्न हो गयी है, जिससे क्षेत्र में बिजली आपूर्ति बाधित हो गयी. तकनीकी सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए सबस्टेशन से अस्थायी रूप से बिजली सेवा बंद कर दी गयी है. इस संबंध में कार्यपालक अभियंता, विद्युत नवादा सदर ने जानकारी दी कि पानी भर जाने के कारण उपकरणों की सुरक्षा के लिहाज से विद्युत आपूर्ति रोकी गयी है, ताकि किसी संभावित दुर्घटना या नुकसान से बचा जा सके. स्थिति की गंभीरता को देखते हुए डीएम रवि प्रकाश ने त्वरित संज्ञान लेते हुए नगर परिषद के कार्यपालक पदाधिकारी को मोटर पंप के माध्यम से शीघ्र जलनिकासी सुनिश्चित करने का निर्देश दिया है. नगर परिषद की टीम जलनिकासी का कार्य युद्ध स्तर पर कर रही है. जैसे ही पानी की निकासी पूरी होगी, बिजली आपूर्ति को सामान्य कर दिया जायेगा. प्रशासन ने लोगों से संयम बरतने और सहयोग बनाये रखने की अपील की है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है