स्कूली बच्चों समेत अन्य लोगों को पढ़ाया अग्नि से सुरक्षा का पाठ

Nawada news. सदर अनुमंडल अग्निशमन विभाग ने जन जागरूकता अभियान चला रखा है. इसके तहत विभाग ने सदर अनुमंडल में कुल 15 जगहों पर जनजागरूकता अभियान चलाया.

By VISHAL KUMAR | July 14, 2025 5:14 PM

फोटो- स्कूली बच्चों को जागरूक करते अग्निशमन कर्मी. नवादा कार्यालय. सदर अनुमंडल अग्निशमन विभाग ने जन जागरूकता अभियान चला रखा है. इसके तहत विभाग ने सदर अनुमंडल में कुल 15 जगहों पर जनजागरूकता अभियान चलाया. जनजागरूकता अभियान के दौरान विभाग ने स्कूली बच्चों समेत किसानों, व्यवसायियों समेत अन्य लोगों को आपातकाल में अग्नि सुरक्षा से संबंधित बातों की जानकारी दी. लोगों को बताया गया कि अगर कहीं भी आग लग जाये, तो किस तरह से अपने आपको और आसपास के लोगों को बचाया जा सकता है. इस दौरान अग्निशमन विभाग ने मॉकड्रिल कर लोगों को डेमो कर जानकारी दी. अग्निशमन विभाग ने लोगों के बीच पंपलेट का वितरण करते हुए उन्हें सभी प्रकार की आग से बचने का उपाय और तरीका बताया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है