षड्यंत्रकारियों को कोर्ट तक घसीट कर सच उगलवाऊंगा : पूर्व मंत्री

NAWADA NEWS.पूर्व श्रम राज्यमंत्री राजबल्लभ प्रसाद के नेतृत्व में सामाजिक कार्यकर्ता सम्मेलन किया गया.इस दौरान उन्होंने अपने राजनीतिक विरोधियों के हमला बोलते हुए कहा कि ऐसे षड्यंत्रकारियों को कोर्ट तक घसीट कर सच उगलवाऊंगा.

By VISHAL KUMAR | September 8, 2025 9:03 PM

सामाजिक कार्यकर्ता सम्मेलन का पूर्व राज्यमंत्री राजबल्लभ यादव ने किया आयोजन प्रतिनिधि, नवादा कार्यालय पूर्व श्रम राज्यमंत्री राजबल्लभ प्रसाद के नेतृत्व में सामाजिक कार्यकर्ता सम्मेलन किया गया.इस दौरान उन्होंने अपने राजनीतिक विरोधियों के हमला बोलते हुए कहा कि ऐसे षड्यंत्रकारियों को कोर्ट तक घसीट कर सच उगलवाऊंगा. उन्होंने कहा कि मैं स्पष्टवादी हूं और आदमी को आदमी और जानवर को जानवर ही कहूंगा. जिसने भी मेरे बयान को तोड़ मड़ोर कर बदनाम करने की कोशिश की है, उसे जनता तो सबक सिखायेगी ही, उसे अदालत का भी सामना करना पड़ेगा. उन्होंने कहा कि जो हम पर आरोप लगा रहे हैं, वे लोग हत्या, अपहरण और बालू घोटाले जैसे कई मुकदमा दर्ज है. लेकिन बड़े नेताओं की पैरवी पर बचे हुए हैं. कार्यक्रम को नवादा विधायक विभा देवी, रजौली विधायक प्रकाशवीर, विधान पार्षद अशोक यादव आदि ने भी संबोधित किया. मंच की अध्यक्षता बुजुर्ग समाजसेवी देवकी मांझी ने की, जबकि संचालन प्रिंस तमन्ना ने किया. सम्मेलन में जिला परिषद अध्यक्ष पुष्पा राजवंशी एवं उपाध्यक्ष निशा चौधरी ने अपने भाषण में पूर्व मंत्री के कामों की प्रशंसा की. सम्मेलन को मथुरा यादव, अरुण सिन्हा, अनिल प्रसाद सिंह, नंदकिशोर बाजपेयी, तनिक सिंह, सुलेखा कुमारी, कुलदीप यादव, संजय यादव, पप्पू चौधरी, मुखिया सुधीर यादव, कैसर मुन्ना, जमाल राइन, राजेन्द्र यादव, सुरेन्द्र यादव, कुंदन राय समेत दर्जनों नेताओं कार्यकर्ताओं ने संबोधित किया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है