स्थापना डीपीओ शिवकुमार वर्मा व एमडीएम के डीपीओ बने रिशु राज
NAWADA NEWS.शिक्षा विभाग के अधिकारियों के तबादले के बाद नये अधिकारियों ने अपना पदभार ग्रहण किया है. जिला शिक्षा कार्यालय में पूर्व से कार्यरत एमडीएम पदाधिकारी मोहम्मद मजहर हुसैन को कार्यक्रम पदाधिकारी बेगूसराय और स्थापना के डीपीओ प्रियंका कुमारी को शेखपुरा जिला का डीपीओ बनाया गया है.
शिक्षा विभाग के अधिकारियों ने ग्रहण किया अपना पदभार
प्रतिनिधि, नवादा कार्यालय
शिक्षा विभाग के अधिकारियों के तबादले के बाद नये अधिकारियों ने अपना पदभार ग्रहण किया है. जिला शिक्षा कार्यालय में पूर्व से कार्यरत एमडीएम पदाधिकारी मोहम्मद मजहर हुसैन को कार्यक्रम पदाधिकारी बेगूसराय और स्थापना के डीपीओ प्रियंका कुमारी को शेखपुरा जिला का डीपीओ बनाया गया है. उनके स्थान पर भागलपुर में डीपीओ रहे शिवकुमार वर्मा को स्थापना का डीपीओ बनाया गया, जबकि सीतामढ़ी में पहले से कार्यरत रिशु राज सिंह को एमडीएम और लेखा योजना की जिम्मेदारी दी गयी है. वहीं जिले में पहले से काम कर रहे हैं डीपीओ वर्षा के जिम्मे में पहले की तरह माध्यमिक और प्रारंभिक सर्व शिक्षा अभियान का प्रभार रहेगा.नये अधिकारियों ने किया पदभार ग्रहण
शिक्षा विभाग के नये अधिकारियों ने ड्यूटी ज्वाइन करके अपना योगदान दे दिया है. इधर, एमडीएम कार्यालय में नये अधिकारी का स्वागत वहां के स्थानीय कर्मियों ने किया. इसी प्रकार से स्थापना कार्यालय में भी डीपीओ का स्वागत किया गया. बता दें कि जिला में छह से अधिक डीपीओ की आवश्यकता है, लेकिन फिलहाल तीन जिला कार्यक्रम पदाधिकारी मिलकर पूरे जिले में शिक्षक गतिविधियों के संचालन की जिम्मेदारी संभाल रहे हैं. मध्याह्न भोजन योजना के डीपीओ रिशु राज सिंह के योगदान के दौरान जिला कार्यक्रम समन्वयक मनीष कुमार, प्रखंड साधन सेवी आलोक कुमार चंचल, संजय कुमार, विजय शंकर कुमार, शंकर कुमार, अमरजीत, किरण कुमारी, चन्द्रभूषण, संजय पासवान, अशोक पासवान, अभय कुमार, अखलेश कुमार, उदय पासवान, अवध किशोर प्रसाद, प्रवीण कुमार ने बुके देकर स्वागत किया.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
