स्कूली बच्चों को दिलायी गयी शपथ

कौआकोल इंटर विद्यालय में कार्यक्रम

By VISHAL KUMAR | July 2, 2025 9:39 PM

कौआकोल इंटर विद्यालय में कार्यक्रम कौआकोल. प्रखंड के इंटर विद्यालय कौआकोल में जल-जीवन हरियाली दिवस पर आयोजित जल जीवन हरियाली पखवाड़ा के तहत बुधवार को स्कूली बच्चों को शपथ दिलायी गयी है. विद्यालय के प्रभारी प्राचार्य श्याम कुमार वर्मा ने बताया कि प्राप्त दिशा-निर्देश के अनुसार बच्चों को मैं पानी बचाने और उसके विवेकपूर्ण उपयोग की शपथ लेता हूं. मैं यह भी शपथ लेता हूं कि मैं जल का समुचित उपयोग करुंगा तथा पानी के हर एक बूंद का संचयन करुंगा और कैच द रेन अभियान को बढ़ावा देने में पूरा सहयोग दूंगा. मैं पानी को एक अनमोल संपदा मानूंगा और ऐसा मानते हुए ही इसका उपयोग करूंगा. मैं शपथ लेता हूं कि मैं अपने परिवारजनों, मित्रों और पड़ोसियों को भी इसके विवेकपूर्ण उपयोग और उसे व्यर्थ नहीं करने के लिए प्रेरित करुंगा. यह ग्रह हमारा है और हम ही इसे बचा सकते हैं और अपना भविष्य सुरक्षित कर सकते हैं कि शपथ दिलायी गयी है. उन्होंने बताया कि इस दौरान स्कूली बच्चों के साथ जल संचयन, वन संरक्षण, जलस्तर में वृद्धि सहित विभिन्न बिंदुओं पर विस्तार से चर्चा की गयी है. मौके पर विद्यालय के सभी शिक्षक एवं छात्र व छात्राएं मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है