नगर पंचायत में दर्जनों जगहों पर डस्टबिन का नहीं हो रहा उपयोग

नगर पंचायत क्षेत्र में दर्जनों जगहों पर रखे गये डस्टबिन पड़ा है बेकार

By KR MANISH DEV | May 12, 2025 7:13 PM

रजौली. नगर पंचायत क्षेत्र में दर्जनों जगहों पर डस्टबिन रखे गये हैं. लेकिन, डस्टबीन का कोई उपयोग नहीं होता है. इस डस्टबिन को बच्चे लोग बर्बाद कर कबाड़ियों के यहां बेच दे रहे हैं. बता दें कि रजौली नगर पंचायत क्षेत्र के सैकड़ो ऐसे जगह हैं, जहां पर डस्टबिन का कोई उपयोग नहीं है और नगर पंचायत के द्वारा डस्टबिन रख दिया गया है. वहीं, छोटे-छोटे बच्चों द्वारा रखे हुए डस्टबिन को तोड़फोड़ कर बर्बाद कर दिया जा रहा है. इससे नगर पंचायत को भारी नुकसान हो रहा है. नगर पंचायत वासियों ने बताया कि नगर पंचायत में पहले लोहा का डस्टबिन लाया गया, जो उपयोग विहीन होकर रह गया. सभी लोहा के डस्टबिन को बच्चे लोग और कबाड़ चुनने वाले लोग कबाड़ियों के यहां बेच दिये. इससे लोगों में भारी रोष देखा जा रहा है. लोगों का कहना है कि एक तो नगर पंचायत क्षेत्र में कभी भी नगर पंचायत के द्वारा न तो फॉगिंग करायी जाती है और न ही कभी ब्लीचिंग पाउडर का छिड़काव किया जाता है. इसके कारण नगर पंचायतवासी विभिन्न प्रकार के मच्छर जनित बीमारी से पीड़ित हो रहे हैं. लोगों का कहना है कि नगर पंचायत कार्यालय हाथी का दांत साबित हो रहा है. इस संबंध में नगर पंचायत के प्रभारी कार्यपालक पदाधिकारी अजित कुमार शर्मा से बात करने पर उन्होंने कहा कि बहुत जल्द सभी डस्टबिन और अन्य उपकरणों का जांच पड़ताल की जायेगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है