प्राकृतिक खेती बहुत ही उपयोगी : अरविंद कुमार
प्राकृतिक खेती विषय पर पांच दिवसीय प्रशिक्षण का समापन, प्रमाणपत्र वितरित
प्राकृतिक खेती विषय पर पांच दिवसीय प्रशिक्षण का समापन, प्रमाणपत्र वितरित
प्रतिनिधि, नवादा कार्यालय.
कृषि विज्ञान केंद्र ग्राम निर्माण मंडल नवादा की ओर से राष्ट्रीय प्राकृतिक खेती मिशन के अंतर्गत प्राकृतिक खेती विषय पर चयनित कृषि सखियों का पांच दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम संपन्न हुआ. इस समापन कार्यक्रम में प्रमाणपत्र वितरण किया गया. कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित उपनिदेशक रसायन बिहार पटना सह-नोडल पदाधिकारी सुबोध कुमार ने बताया कि उर्वरक पर निर्भरता कम करने व हर भारतीय की थाली में स्वच्छ अनाज उपलब्ध कराने में प्राकृतिक खेती बहुत ही उपयोगी साबित होगी. बदलते परिवेश में हमारी मिट्टी की उर्वरा शक्ति दिन प्रतिदिन कम हो जा रही है. इसके कारण मिट्टी के स्वास्थ्य को बनाये रखने के लिए प्राकृतिक खेती अपनाना आवश्यक हो गया है. ग्राम निर्माण मंडल नवादा के प्रधानमंत्री अरविंद कुमार ने बताया कि इस प्रशिक्षण के माध्यम से कृषि सखियों को प्राकृतिक खेती के मुख्य अव्यय जैसे जीवामृत, बिजामृत, घन जीवामृत निमास्त्र, ब्रह्मास्त्र अग्नि अस्त्र, फफूंद नाशक इत्यादि घटकों को बनाने का तरीका सिखाया गया, ताकि कृषि में कीटनाशकों एवं उर्वरकों का प्रयोग को कम किया जा सके.इन्होंने ने लिया हिस्सा
इस कार्यक्रम में कृषि विज्ञान केंद्र के वरीय वैज्ञानिक सह प्रधान डॉ जयवंत कुमार, कोर्स कॉर्डिनेटर अंगद कुमार, विषय वस्तु विशेषज्ञ डॉ शशांक शेखर सिंह, जिला कृषि कार्यालय नवादा से कृषि समन्वयक दयानिधि प्रेम सागर व फार्म प्रबंधक सुमिताप रंजन, अनिल कुमार, पिंटू पासवान, श्रवण रविदास के साथ जिले के 10 प्रखंडों से आयी नवादा से नीलम कुमारी, कंचन कुमारी, वारसलीगंज से अनीता चौधरी व प्रियंका कुमारी, काशीचक से खुशबू कुमारी व जूही कुमारी, पकरीबरावां से ममता कुमारी व रीता कुमारी, गोविंदपुर से कुमारी आरती सिंह व पुष्पा कुमारी, अकबरपुर से सुभा देवी व रंजू देवी, सिरदला से पूजा कुमारी व सरिता कुमारी, हिसुआ से सुलेखा कुमारी व प्रियंका कुमारी, रजौली से संगीता कुमारी व रिंकी कुमारी, रोह से प्रतिमा देवी व अनीता देवी ने भाग लिया है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
