16 साल से फरार आरोपित धमौल से गिरफ्तार

गोपाल सिंह व उमेश सिंह हत्याकांड

By VISHAL KUMAR | August 12, 2025 5:35 PM

गोपाल सिंह व उमेश सिंह हत्याकांड

प्रतिनिधि,

काशीचक.

काशीचक थाना क्षेत्र के बेलड गांव में 16 साल पूर्व गोपाल सिंह व उमेश सिंह की हुई हत्या में फरार चल रहे आरोपित को धमौल गांव से गिरफ्तार किया गया. इस बाबत थाना अध्यक्ष बसंत कुमार ने बताया कि काशीचक थाना कांड संख्या 73 /09 के आरोपित शोभा मांझी व दुखो मांझी ने 28 दिसंबर 2009 की देर रात उमेश सिंह, गोपाल सिंह एवं सुनील पर हमला कर दिया था, जिसमें उमेश सिंह व गोपाल सिंह की मौत घटनास्थल पर ही हो गयी थी. सुनील सिंह को गंभीर हालत में पटना में भर्ती करने पर जान बची थी. उसके बाद से आरोपित फरार चल रहा था और नाम बदलकर धमौल थाना क्षेत्र में रह रहा था. पीड़ित परिजनों ने आरोपित की गिरफ्तारी पर खुशी व्यक्त की. उन्होंने पुलिस की कार्रवाई पर अफसोस जाहिर करते हुए कहा कि इस तरह से पीड़ितों को न्याय मिलने में वर्षाें लग जायेगा, तो उसका कोई मतलब नहीं रह जाता है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है