बरसात के कारण मिट्टी का घर गिरा

घर में रखा सामान नष्ट

By VISHAL KUMAR | August 26, 2025 7:11 PM

घर में रखा सामान नष्ट प्रतिनिधि, नरहट. जमुआरा पंचायत अंतर्गत काजीपुरा गांव में सोमवार की रात्रि बारिश के कारण दीवार में नमी आ जाने के कारण एक मिट्टी का मकान भरभरा कर गिर गया. यह मकान नीलम कुमारी, पति विवेकानंद का बताया जाता है. गनीमत रही कि कोई हादसा नहीं हुआ. घर ढह जाने के कारण घर में रखा आवश्यक सामान नष्ट हो गया है. बता दें कि इधर कुछ दिनों से लगातार वर्षा होने के कारण मिट्टी के मकान वाले घरों की दीवारों में नमी आ गयी है, जिससे घर को गिरने का खतरा बना हुआ है. घर गिरने से पीड़ित परिवार बेघर होने के कगार पर पहुंच गये हैं. पीड़िता नीलम कुमारी ने बताया कि मंगलवार को सीओ को आवेदन देकर सरकार से मिलने वाली मुवावजा राशि की मांग की गयी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है