इंदिरा गांधी चौक पर 60 फिट ऊंचे मंदिरनुमा पंडाल में विराजेंगी मां शेरावाली
NAWADA NEWS.शहर के इंदिरा गांधी चौक पर चक्रवर्ती सम्राट दुर्गा पूजा का आयोजन हर साल की तरह इस बार भी भव्य तरीके से करने की तैयारी चल रही है. चक्रवर्ती सम्राट की ओर से पिछले 70 वर्षों से यहां दुर्गा पूजा का आयोजन किया जा रहा है.
70 वर्षों से लगातार हो रही है चक्रवर्ती सम्राट दुर्गा पूजा
शेरावाली के सिर पर चमकेगा सोने का मुकुट, अन्य प्रतिमा में होगा चांदी का मुकुट
प्रतिनिध,नवादा कार्यालय
शहर के इंदिरा गांधी चौक पर चक्रवर्ती सम्राट दुर्गा पूजा का आयोजन हर साल की तरह इस बार भी भव्य तरीके से करने की तैयारी चल रही है. चक्रवर्ती सम्राट की ओर से पिछले 70 वर्षों से यहां दुर्गा पूजा का आयोजन किया जा रहा है. 1955 में कारू साव की जमीन पर मुहल्लेवासियों के सहयोग से पहली बार दुर्गा पूजा की शुरुआत हुई, तब से अब तक लगातार यहां पूजा का आयोजन किया जा रहा है. आयोजन समिति में राजकुमार गुप्ता को अध्यक्ष मनोनीत किया गया है. वहीं सचिव मुन्ना साव, कोषाध्यक्ष संतोष चौरसिया को बनाया गया है. अध्यक्ष राजकुमार गुप्ता ने बताया कि दुर्गा मां के सिर पर सोने का मुकुट सजेगा, वहीं मां सरस्वती और लक्ष्मी के सिर पर चांदी का मुकुट होगा. वहीं पंडाल के लाइट का काम नवादा के ठेकेदार को दिया गया है. जबकि पंडाल और मूर्ति का निर्माण कोलकाता से आए कारीगर कर रहे हैं.
10 लाख की लागत से होगा पंडाल का निर्माण
इंदिरा गांधी चौक पर चक्रवर्ती सम्राट दुर्गा पूजा के होने वाले आयोजन पर 10 लाख रुपये खर्च होने की संभावना है. पूजा के दौरान 60 फीट का भव्य गगनचुंबी पंडाल का निर्माण किया जा रहा है. वहीं लाइटों से पूरे पंडाल व इलाके को सजाया जायेगा. पंडाल 30 फीट चौड़ा होगा. इन्हीं पंडालो में मां के नौ रूपों का वर्णन किया जायेगा.मां के नौ रूपों का होगा दर्शन
चक्रवर्ती सम्राट समिति की ओर सेइस बारमां के नौ रूपों का भव्य प्रतिमा स्थापित की जा रही है. मां के नौ रूपों में शैलपुत्री, ब्रह्मचारिणी, चंद्रघंटा, कूष्माण्डा, स्कंदमाता, कात्यायनी, कालरात्रि, महागौरी और सिद्धिदात्री. इन नौ देवियों की पूजा नवरात्रि के नौ दिनों में की जाती है, और हर रूप का अपना एक विशेष महत्व और शक्ति होती है.सुरक्षा के होंगे पुख्ता इंतजाम
मंदिर के अंदर और बाहर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किये जा रहे हैं. समिति के सदस्यों ने बताया कि सुरक्षा के दृष्टीकोण से सीसीटीवी की व्यवस्था के साथ-साथ कार्यकर्ता और नवादा पुलिस सुरक्षा के लिए तैनात रहेंगे.महाप्रसाद का होगा वितरण
पहली पूजा से महाअष्टमी तक आने जाने वाले सभी श्रद्धालुओं के लिए महाप्रसाद का वितरण किया जायेगा. समिति के सदस्यों ने बताया कि प्रतिदिन महाप्रसाद का वितरण किया जाता है. आने जाने वाले सभी भक्तों के लिए प्रसाद नित्य समय आने जाने वाले सभी भक्तों को प्रसाद उपलब्ध कराया जायेगा.अष्टमी को होगा उद्घाटन
महाअष्टमी को जिलाधिकारी रवि प्रकाश और एसपी अभिनव धीमान पूजा का उद्घाटन करेंगे. इसकी तैयारी भी हो रही है.लाइटों की होगी व्यवस्था
रोड के दोनों और झालर और लाइटों की चकाचौध व्यवस्था होगी. इंदिरा गांधी चौक से लेकर गैस एजेंसी तक, पंडाल से लेकर अस्पताल रोड और पंडाल से लेकर छाय रोड रेलवे गुमटी तक लाइटो की समुचित व्यवस्था की जायेगी. ताकि आने जाने वाले सभी भक्तों को किसी भी तरह की असुविधा का सामना नहीं करना पड़े.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
