ट्रैक्टर के धक्के से मां की मौत, बेटा जख्मी

वारिसलीगंज थाने के पास गुस्साये लोगों ने जाम की सड़क

By VISHAL KUMAR | August 12, 2025 5:29 PM

वारिसलीगंज थाने के पास गुस्साये लोगों ने जाम की सड़क

प्रतिनिधि,

वारिसलीगंज.

मंगलवार को भीषण सड़क दुर्घटना में एक महिला की मौत घटनास्थल पर हो गयी, जबकि साथ रहे महिला का पुत्र गंभीर रूप से जख्मी हो गया. जानकारी के अनुसार, थाना क्षेत्र अंतर्गत चैनपुर गांव निवासी उमेश राम की 32 वर्षीय पत्नी गायत्री देवी और उसका 16 वर्षीय पुत्र दिलखुश कुमार गांव से वारिसलीगंज बाजार जा रहे थे. इस दौरान रास्ते में विपरीत दिशा से आ रहे अनियंत्रित ट्रैक्टर ने सामने से जोरदार टक्कर मार दी. इसमें गायत्री देवी की मौत घटनास्थल पर ही हो गयी, जबकि साथ रहा पुत्र दिलखुश कुमार गंभीर रूप से जख्मी हो गया है. जख्मी को आसपास के लोगों ने इलाज के लिए स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया. वहां के चिकित्सकों ने स्थिति गंभीर देख बेहतर इलाज के लिए रेफर कर दिया. इधर, महिला की मौत से गुस्साये ग्रामीणों ने वारिसलीगंज थाने से महज कुछ दूरी पर सड़क को जाम कर आक्रोश जताया. काफी मानने के बाद किसी तरह जाम को हटाया गया. सड़क जाम के दौरान आने-जाने वाले लोगों को काफी परेशानियों का सामना पड़ा. असमय महिला गायत्री की मौत से परिवार में मातम छाया है. गांव में शोक है.

बाइक दुर्घटनाग्रस्त, युवक जख्मी

इधर, वारिसलीगंज ओवरब्रिज के पास सड़क दुर्घटना में एक युवक गंभीर रूप से जख्मी हो गया है. प्रत्यक्षदर्शी के अनुसार, युवक बाइक से जा रहा था. इस दौरान बाइक की चेन टूट गयी और बाइक अनियंत्रित हो गयी. इसमें बाइक सवार युवक ओवरब्रिज से सीधा नीचे सड़क पर जा गिरा. इससे युवक गंभीर रूप से जख्मी हो गया. आसपास के लोगों ने जख्मी युवक को इलाज के लिए स्थानीय अस्पताल पहुंचाया. वहां चिकित्सकों ने प्राथमिक इलाज के बाद स्थिति को गंभीर देख रेफर कर दिया. समाचार प्रेषण तक उक्त युवक की पहचान नहीं हो सकी थी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है