सड़क दुर्घटना में जख्मी नाबालिग की इलाज के दौरान मौत

NAWADA NEWS.रविवार को हुई भीषण सड़क दुर्घटना में गंभीर रूप से जख्मी नाबालिग की मौत इलाज के दौरान बुधवार को हो गयी. जानकारी के अनुसार, थाना क्षेत्र अंतर्गत पैंगरी पंचायत स्थित दरियापुर गांव निवासी धर्मेंद्र मांझी के 14 वर्षीय पुत्र गुड्ड कुमार रविवार को ट्रैक्टर से जा रहा था.

By VISHAL KUMAR | August 14, 2025 5:20 PM

वारिसलीगंज.

रविवार को हुई भीषण सड़क दुर्घटना में गंभीर रूप से जख्मी नाबालिग की मौत इलाज के दौरान बुधवार को हो गयी. जानकारी के अनुसार, थाना क्षेत्र अंतर्गत पैंगरी पंचायत स्थित दरियापुर गांव निवासी धर्मेंद्र मांझी के 14 वर्षीय पुत्र गुड्ड कुमार रविवार को ट्रैक्टर से जा रहा था. इस दौरान ट्रैक्टर पलट गयी और गुड्ड गंभीर रूप से जख्मी हो गया. आसपास के लोगों व परिजनों ने इलाज के लिए अस्पताल पहुंचाया, जहां नाबालिग गुड्ड की इलाज के दौरान मौत हो गयी. वहीं घटना से गुस्साए ग्रामीणों ने वारिसलीगंज-खराठं पथ स्थित दरियापुर पुलिस के पास गुरुवार को सड़क जाम कर आवागमन बाधित कर दिया. जिससे सड़क के दोनों तरफ वाहनों की लंबी कतार लग गयी. काफी मशक्कत बाद पुलिस ने किसी तरह सड़क जाम हटवाया और आवागमन सुचारू किया. इधर, पुत्र की मौत से माता-पिता व अन्य परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है. गांव में मातम है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है