बच्चों को नाव दुर्घटना और पानी में डूबने से बचाने के बताये गये उपाय
NAWADA NEWS.महंत रामधनपुरी इंटर विद्यालय बुधौली में सुरक्षित शनिवार विद्यालय के नोडल शिक्षक डॉ रंजन आर्य के नेतृत्व में पानी में डूबने से बचाव और नाव दुर्घटना का पूर्वाभ्यास कराकर उपाय बताये गये.
प्रतिनिधि,पकरीबरावां
महंत रामधनपुरी इंटर विद्यालय बुधौली में सुरक्षित शनिवार विद्यालय के नोडल शिक्षक डॉ रंजन आर्य के नेतृत्व में पानी में डूबने से बचाव और नाव दुर्घटना का पूर्वाभ्यास कराकर उपाय बताये गये. डॉ आर्य ने बताया कि निश्चित संख्या से अधिक भरी हुई नाव पर न बैठे, जब बारिश हो रही हो तो नाव की यात्रा नहीं करें. छोटे बच्चों को अकेले नाव की यात्रा नहीं करने दे, जिस नाव पर जानवर धोये जा रहे हो उसमें यात्रा नहीं करें, टूटी-फूटी नाव पर सवारी न करें, यह जानलेवा हो सकता है. जिस नाव पर जीवन रक्षा के लिए लाइफ जैकेट के साथ प्राथमिक चिकित्सा बॉक्स आदि ठीक-ठाक से रखे हो, उस नाव से यात्रा करें. नाव यात्रा के दौरान किसी तरह की जल्दबाजी नहीं दिखाएं और नाविक के ऊपर किसी प्रकार का दबाव नहीं डालें. सुरक्षित शनिवार में नाव दुर्घटना संबंधी पार्टिसिपेट दशम कक्षा की छात्रा अंजली कुमारी, सोनाली कुमारी, नेहा कुमारी, सलोनी कुमारी, कंचन कुमारी, प्रीति कुमारी, सिद्धार्थ कुमार ने किया. मौके पर विद्यालय के शिक्षक अरविंद कुमार, अजीत कुमार, श्वेता कुमारी, डॉ विजय दास, धीरज कुमार विश्वकर्मा, विद्यानंद चौरसिया सहित कई शिक्षक मौजूद थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
