वन स्टॉप सेंटर की व्यवस्था को बनाएं बेहतर

डीडीसी प्रियंका रानी ने जिला मुख्यालय में बने वन स्टॉप सेंटर का किया निरीक्षण

By VISHAL KUMAR | August 22, 2025 6:18 PM

डीडीसी प्रियंका रानी ने जिला मुख्यालय में बने वन स्टॉप सेंटर का किया निरीक्षण नवादा कार्यालय. उपविकास आयुक्त प्रियंका रानी ने जिला मुख्यालय में बने वन स्टॉप सेंटर का निरीक्षण किया. इस निरीक्षण के क्रम में नवनियुक्त कर्मियों को उन्होंने कई निर्देश दिये. जानकारी हो कि महिलाओं को सुरक्षा व अन्य सुविधाएं देने में वन स्टॉप सेंटर काफी मददगार साबित होता है. प्रताड़ित महिलाओं को आपसी सहमति के आधार पर समझौता कराकर परिवार के साथ मिलाने का प्रयास संस्था करती है. डीडीसी ने निर्देश देते हुए कहा कि पीड़िताओं को समय पर आवश्यक लाभ उपलब्ध कराया जाये. केंद्र से संबंधित सभी पंजी व रजिस्टर को नियमित रूप से अपटूडेट रखा जाये. केंद्र परिसर एवं कार्यालय कक्ष में स्वच्छता व सफाई की उचित व्यवस्था सुनिश्चित की जाये. दर्ज मामलों का नियमित फॉलोअप किया जाये तथा पीड़ितों को समय-समय पर प्रगति की जानकारी उपलब्ध करायी जाये. केंद्र में रसोई का सुचारू रूप से संचालन सुनिश्चित किया जाये, ताकि पीड़िताओं को समय पर भोजन उपलब्ध हो सके.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है