मंडलकारा में कैदियों के लिए हुआ विधिक जागरूकता कार्यक्रम
Nawada news. प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश सह जिला विधिक सेवा प्राधिकरण अध्यक्ष आशुतोष कुमार झा एवं जिला विधिक सेवा प्राधिकरण सचिव धीरेंद्र कुमार पांडेय के मार्गदर्शन में रविवार को मंडलकारा में विधिक जागरूकता कार्यक्रम किया गया.
कैप्शन- जागरूकता कार्यक्रम में शामिल सदस्य. नवादा कार्यालय. नालसा एवं बिहार राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण पटना के निर्देश पर प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश सह जिला विधिक सेवा प्राधिकरण अध्यक्ष आशुतोष कुमार झा एवं जिला विधिक सेवा प्राधिकरण सचिव धीरेंद्र कुमार पांडेय के मार्गदर्शन में रविवार को मंडलकारा में विधिक जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया. कार्यक्रम में लीगल एड डिफेंस काउंसिल सहायिका रूपम कुमारी ने बताया कि कैदियों को मुफ्त कानूनी परामर्श एवं सहायता प्रदान करने, कैदियों को उनके मामलों की स्थिति, मुकदमे की प्रगति और अपील की संभावनाओं के बारे में जानकारी देना, अर्जी तैयार करना, जमानत, पुनर्विचार याचिका के लिए आवश्यक आवेदन तैयार करना तथा कैदियों को उनके संवैधानिक व कानूनी अधिकारों के बारे में जागरूक करना कारागार विधिक सेवा क्लिनिक का प्रमुख कार्य है. इस मौके पर जेल प्रशासन, कर्मचारी, पारा विधिक स्वयं सेवक रामानुज कुमार उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
