ट्रेन से कटकर मजदूर की मौत
दिल्ली जाने के दौरान यूपी में ट्रेन की चपेट में आये
दिल्ली जाने के दौरान यूपी में ट्रेन की चपेट में आये सिर धड़ से अलग, गांव में छाया मातम प्रतिनिधि, मेसकौर. प्रखंड क्षेत्र की बिसिआइत पंचायत के पसाढ़ी गांव टोला नीमचक निवासी सुरेश यादव के 32 वर्षीय पुत्र मनीष कुमार की मृत्यु रेल दुर्घटना में हो गयी. मनीष कुमार अपने घर नीमचक से शनिवार की शाम को दिल्ली निकले थे. उसी दौरान उत्तर प्रदेश के कानपुर रेलवे स्टेशन से लगभग 23 किलोमीटर पहले हाथीपुर के समीप रेल की चपेट में आने से मनीष कुमार का सिर धड़ से अलग हो गया. इसके कारण उसकी मृत्यु मौके पर हो गयी. उत्तर प्रदेश के महाराजगन थाने की पुलिस ने मनीष कुमार के घर वाले को फोन के माध्यम से सूचना दी. सूचना मिलते ही घर में मातम छा गया. सूचना पाकर घर के लोग घटनास्थल पर पहुंचे. वहां पोस्टमार्टम के उपरांत शव को अंतिम संस्कार कर परिवार वाले मंगलवार को घर आपस लौट गये. वे अपने पीछे पत्नी, माता-पिता, भाई के अलावा दो बेटियों व एक बेटा को छोड़ गये. बीडीओ पंकज कुमार ने कहा कि मृतक के परिवार वाले को सरकारी प्रावधान के अनुसार मदद की जायेगी. पसाढ़ी गांव स्थित एमजेबी स्कूल के संचालक अजय कुमार गुप्ता ने कहा कि मृतक की एक बच्ची को अष्टम वर्ग तक निःशुल्क शिक्षा देंगे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
