भगवान कृष्ण की बाल लीलाओं को देख आत्ममुग्ध हुए लोग

NAWADA NEWS.ब्राइट माइंड्स स्कूल में रंगारंग कार्यक्रम के साथ श्रीकृष्णा जन्माष्टमी का भव्य आयोजन हुआ. कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित जिला शिक्षा कार्यक्रम पदाधिकारी प्रियंका कुमारी श्रीकृष्ण का प्रदर्शन देखकर भाव विभोर हो गयी.

By VISHAL KUMAR | August 14, 2025 5:56 PM

ब्राइट माइंड्स स्कूल में श्रीकृष्णा जन्माष्टमी महोत्सव का आयोजन

प्रतिनिधि, नवादा कार्यालय

रंगारंग कार्यक्रम के साथ श्रीकृष्णा जन्माष्टमी का भव्य आयोजन ब्राइट माइंड्स स्कूल में हुआ. कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित जिला शिक्षा कार्यक्रम पदाधिकारी प्रियंका कुमारी श्रीकृष्ण का प्रदर्शन देखकर भाव विभोर हो गयी. उन्होंने कहा कि छोटे बच्चों का इतना डांस काबिले तारीफ़ है. मैं बच्चों के साथ-साथ इसकी तैयारी में दिन-रात एक करने वाली स्कूल की शिक्षिकाओं व विद्यालय प्रशासन को धन्यवाद करती हूं. समारोह में विशिष्ट अतिथि के रूप में डॉ पुष्कर चंद्र, डॉक्टर सोनम गुप्ता, डॉ सुबोध कुमार, प्रमोद कुमार सिंह, सच्चिदानंद, संगीता कुमारी ने शिरकत किया. अतिथियों का माल्यार्पण व अंग वस्त्र से सम्मानित कर कार्यक्रम की शुरुआत की गयी. छह माह के अभिनव को कृष्णा के बाल रूप सजाया गया था, जिसे झूला में देखने के लिए अभिभावकों में आपाधापी मच गयी. वहीं इस दौरान दिखाया गया कि कैसे भगवान कृष्ण अपने दोस्तों के माखन की चोरी करते थे. जिसे देख लोग आत्ममुग्ध हो गये. कृष्णा-राधिका की आरती के बाद छोटी-छोटी बच्चियों ने डांस का परफॉर्मेंस दिया. शिक्षिकाएं व महिला अभिभावकों की संयुक्त डांडिया का भी अभिभावकों को लुत्फ उठाया. कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि के रूप में डॉ पुष्पेंद्र, डॉ सोनम गुप्ता, डॉ सुबोध कुमार ने बच्चों के क्रियाकलाप की चर्चा करते हुए विद्यालय प्रशासन को धन्यवाद किया. डॉ सुबोध कुमार ने कहा कि नवादा में छोटे बच्चे को बेहतर पढ़ाई के साथ-साथ इतनी तालीम देना अनुकरणीय है. सभी प्रतिभागियों को प्रशस्तिपत्र के साथ मेडल भी दिया गया. अभिभावक प्रतिभागियों को भी प्रशस्तिपत्र दिया गया. कार्यक्रम निदेशक पीयूष कुमार पांडे की देखरेख में संपन्न हुआ. वहीं सोनाली, रोशनी जैन, आराध्या, मुस्कान, रिचा, खुशबू व ताहिरा ने मेहनत कर कार्यक्रम को सफल बनाया. अमरनाथ, डॉ सामोद, शोभा, प्रीति, प्रिया, शिखा, पूनम जैसे अभिभावकों का भी भरपूर सहयोग मिला. कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए संस्था के अध्यक्ष प्रो बच्चन कुमार पांडे ने सभी सम्मानित अतिथियों को पधारने के लिए धन्यवाद किया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है