विशेष शिविर में कर्मियों की कम उपस्थिति पर भड़के उपनिदेशक

नवादा न्यूज : विशेष शिविर में कर्मियों की कम उपस्थिति पर भड़के उपनिदेशक

By VISHAL KUMAR | May 25, 2025 5:23 PM

लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जायेगी : उपनिदेशक

प्रतिनिधि,

मेसकौर.

पंचायतों में लगने वाले विकास शिविरों का निरीक्षण विभागीय सचिव देवेश सेहरा के निर्देश पर उप निदेशक कल्याण मगध प्रमंडल गया दिनेश कुमार ने किया. उप निदेशक ने रविवार को मेसकौर व सिरदला प्रखंड की बड़ोसर, तेतरिया, उपरडीह और अकौना पंचायत के शिविरों का भ्रमण किया. उन्होंने राशन कार्ड, जन्म प्रमाणपत्र तथा लेबर कार्ड का वितरण भी लाभुकों के बीच किया. उनके साथ जिला कल्याण पदाधिकारी प्रकाश प्रिय रंजन थे. शिविरों में कर्मियों की कम उपस्थिति पर उपनिदेशक ने नाराजगी जतायी और इसमें सुधार करने का निर्देश दिया है.

गुणवत्ता से कोई समझौता नहीं होना चाहिए

उपनिदेशक ने जब विशेष शिविर से जुड़े सवाल किये, तो अधिकारी संतोषजनक उत्तर नहीं दे सके. जवाबों की अस्पष्टता पर उप निदेशक ने नाराजगी व्यक्त की और कार्यों में पारदर्शिता सुनिश्चित करने का निर्देश दिया. उन्होंने अधिकारियों को चेताया कि विशेष शिविर में किसी भी स्तर पर लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जायेगी और गुणवत्ता से कोई समझौता नहीं होना चाहिए. मौके पर बीडीओ पंकज कुमार, प्रखंड कल्याण पदाधिकारी नेहा कुमारी आदि मौजूद रहे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है