सिरदला पीएचसी में 333 गर्भवती महिलाओं की हुई स्वास्थ्य जांच

NAWADA NEWS.प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व अभियान के तहत प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र सिरदला में मंगलवार को विशेष जांच शिविर का आयोजन किया गया. इस दौरान कुल 333 गर्भवती महिलाओं की स्वास्थ्य जांच की गयी.

By VISHAL KUMAR | September 9, 2025 6:53 PM

सिरदला

.प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व अभियान के तहत प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र सिरदला में मंगलवार को विशेष जांच शिविर का आयोजन किया गया. इस दौरान कुल 333 गर्भवती महिलाओं का स्वास्थ्य परीक्षण किया गया. जांच में हेमोग्लोबिन, रक्तचाप, वजन, एनीमिया, सिफलिस तथा गर्भस्थ शिशु की वृद्धि सहित सभी आवश्यक जांच किये गये . चिकित्सा प्रभारी डॉ. राजीव कुमार ने जानकारी दी कि जांच में चार महिलाओं का उच्च रक्तचाप, चार का निम्न रक्तचाप व 15 महिलाओं में एनीमिया की समस्या पायी गयी. संबंधित महिलाओं को आवश्यक दवाएं उपलब्ध करायी गयी. साथ ही चिकित्सकों ने गर्भवती महिलाओं को संतुलित आहार, उचित खानपान और नियमित जांच की आवश्यकता पर विस्तार से जानकारी दी. इस मौके पर स्वास्थ्य प्रबंधक मनोज कुमार सिंह, डॉ ओमप्रकाश, डॉ अजय चौधरी, डॉ जनार्दन कुमार, डॉ सुरेंद्र मिश्रा सहित एएनएम रिंकू कुमारी, रेखा कुमारी, मीरा कुमारी, शबनम, खुशबू, राजा, राजेश्वर प्रसाद यादव आदि स्वास्थ्यकर्मी मौजूद रहे. शिविर में आई महिलाओं ने बताया कि ऐसे कार्यक्रमों से उन्हें समय पर रोग की पहचान और उचित परामर्श मिलता है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है