Bihar News: बिहार में उत्पाद विभाग की बड़ी कार्रवाई, पति-पत्नी समेत चार शराब तस्कर गिरफ्तार

Bihar News: नवादा जिले में उत्पाद विभाग की टीम ने अवैध शराब कारोबार पर बड़ी कार्रवाई की. रजौली जांच चौकी से स्कूटी पर सवार पति-पत्नी को 48 कैन बियर के साथ दबोचा गया, जबकि अंधरबारी मोड़ पर बाइक सवार दो युवकों से 75 लीटर देशी शराब बरामद हुई.

By Anshuman Parashar | September 15, 2025 8:32 PM

Bihar News: बिहार में नवादा जिले के रजौली स्थित चितरकोली जांच चौकी पर सोमवार को उत्पाद विभाग की टीम ने वाहन जांच के दौरान बड़ी कार्रवाई की. एक होंडा एक्टिवा स्कूटी पर सवार दंपत्ति को रोककर जांच की गई तो फुटरेस्ट पर रखे काले बैग से 500 मिलीलीटर की 48 किंगफिशर बियर की केन बरामद की गईं. गिरफ्तार लोगों की पहचान गया जिले के वजीरगंज थाना क्षेत्र के तिलौरा गांव निवासी उपेंद्र कुमार और उनकी पत्नी नीतू देवी के रूप में हुई. पूछताछ में दोनों ने स्वीकार किया कि वे झारखंड के कोडरमा से बियर खरीदकर बेचने के लिए अपने घर ले जा रहे थे.

अंधरबारी मोड़ पर बाइक सवार दो युवक दबोचे गए

इसी कड़ी में रविवार को उत्पाद विभाग की एक और टीम ने अंधरबारी मोड़ के पास वाहन जांच के दौरान बाइक सवार दो युवकों को पकड़ा. उनके पास से 75 लीटर देशी महुआ शराब बरामद की गई. दोनों की पहचान अंधरबारी गांव निवासी रोशन कुमार और मुकेश कुमार के रूप में हुई. दोनों ने स्वीकार किया कि वे झारखंड के जंगल क्षेत्र से शराब खरीदकर बेचने जा रहे थे.

उत्पाद विभाग की सख्ती, भेजे गए जेल

उत्पाद अधीक्षक अरुण कुमार मिश्र के निर्देशन में हुई इस कार्रवाई के दौरान शराब, बियर, स्कूटी और बाइक को जब्त कर लिया गया. चारों गिरफ्तार आरोपियों के खिलाफ बिहार उत्पाद अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया है. कार्रवाई में विभागीय एसआई प्रवीण कुमार और उनकी टीम के अन्य अधिकारी व जवान शामिल रहे.

Also Read: पटना से आ रही दो बहनों का शव मुजफ्फरपुर आउटर पर मिला, चलती ट्रेन से उतरने की कोशिश में गई जान