लाभुकों को सौंपी घर की चाबी
प्रधानमंत्री आवास योजना. गृह प्रवेश कार्यक्रम में लाभार्थी सम्मानित
प्रधानमंत्री आवास योजना. गृह प्रवेश कार्यक्रम में लाभार्थी सम्मानित प्रधानमंत्री ने वादे को किया पूरा, पक्का मकान का सपना पूरा फोटो कैप्शन- लाभुक को आवास योजना की चाबी सौंपते अफसर. प्रतिनिधि, सिरदला. प्रधानमंत्री आवास योजना से नवनिर्मित आवासों में शुक्रवार को गृह प्रवेश कराया गया. इसके सिरदला प्रखंड क्षेत्र के कई गांवों में विशेष गृह प्रवेश कार्यक्रम हुआ. इसमें लाभुकों को सांकेतिक चाबी सौंपकर पक्के घर के सपनों को साकार किया गया. गृह प्रवेश कार्यक्रम ग्रामीण विकास विभाग के आदेश के आलोक में आयोजित हुआ. विभाग ने वित्तीय वर्ष 2024-25 व 2025-26 के वैसे लाभुक जो लक्ष्य के विरुद्ध अपना आवास निर्माण पूर्ण कर लिये हैं, उन्हें सांकेतिक चाबी सौंपकर सम्मानित करने का निर्देश दिया था. इसी क्रम में सिरदला प्रखंड क्षेत्र की उपराडीह पंचायत में बीडीओ दीपेश कुमार की मौजूदगी में कारू प्रसाद की पत्नी धोली देवी (ग्राम उपराडीह), रूबी देवी, पति संजीत कुमार (ग्राम रतनपुर) व सिरदला पंचायत के एक अन्य लाभुक को गृह प्रवेश कराकर चाबी सौंपी गयी. अन्य लाभुकों को भी आवास योजना की चाबी सौंपी गयी है. इस अवसर पर आवास प्रवेक्षक संतोष कुमार व आवास सहायक दिनेश चौधरी, पंचायत प्रतिनिधि, ग्रामीण व समाजसेवी उपस्थित रहे. घर की चाबी प्राप्त कर लाभुकों के चेहरे पर खुशी साफ झलक रही थी. धोली देवी ने कहा कि जीवनभर कच्चे मकान में रहना पड़ा. अब पक्के घर का सपना पूरा हो गया है. रूबी देवी ने प्रधानमंत्री मोदी जी को धन्यवाद दिया. कहा, अब बारिश और गर्मी की चिंता नहीं रहेगी. सिरदला पंचायत के लाभुक ने कहा कि बीडीओ खुद उनके आवास पर पहुंचे. यह उनके लिए गर्व और खुशी का पल है. घर को स्वच्छ रखें – बीडीओ इस कार्यक्रम के दौरान बीडीओ दीपेश कुमार ने कहा कि प्रधानमंत्री आवास योजना का उद्देश्य प्रत्येक गरीब परिवार को सम्मानजनक छत उपलब्ध कराना है. उन्होंने लाभुकों से कहा कि वे घर को स्वच्छ रखें और योजना का सही लाभ उठाएं. उपराडीह पंचायत मुखिया प्रतिनिधि एवं समाजसेवी बिनोद कुमार यादव ने लाभुकों व बीडीओ को धन्यवाद दिया. कहा कि यह योजना ग्रामीण गरीबों के लिए वरदान साबित हो रही है. सांकेतिक चाबी पाकर लाभुकों ने खुशी जाहिर की और सरकार व अधिकारियों का आभार जताया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
