मेसकौर प्रखंड में धूमधाम से हुई गणेश पूजा

NAWADA NEWS.बुधवार को मेसकौर प्रखंड क्षेत्र के दर्जनों स्थानों पर भगवान श्रीगणेश की पूजा धूमधाम से की गयी. लोगों ने पूरी श्रद्धा विश्वास के साथ भगवान गणेश की प्रतिमा स्थापित कर पूजा अर्चना की और ‌प्रसाद ‌वितरण किया.

By VISHAL KUMAR | August 27, 2025 9:14 PM

प्रतिनिधि, मेसकौर

बुधवार को मेसकौर प्रखंड क्षेत्र के दर्जनों स्थानों पर भगवान श्रीगणेश की पूजा धूमधाम से की गयी. लोगों ने पूरी श्रद्धा विश्वास के साथ भगवान गणेश की प्रतिमा स्थापित कर पूजा अर्चना की और प्रसाद वितरण किया. प्रखंड के अंकरी गांव स्थित प्राचीन मंदिर शिव मंदिर में वर्ष 1935 से गणेश पूजा की जा रही है. मंदिर के पुजारी बताते हैं कि गणेश चतुर्थी के अवसर पर यहां भगवान गणेश व माता रिद्धि-सिद्धि की प्रतिमा स्थापित किये जाने की परंपरा रही है.पुजारी ब्रह्माचारीजी बताते हैं कि श्रद्धालुओं के सहयोग से यह पूजा हर्षोल्लास के साथ होती आ रही है. इस वर्ष भी पूजा कमेटी के सदस्यों के सहयोग से पूजा की जा रही है. माता रिद्धि-सिद्धि व भगवान गणेश की प्रार्थना करने वाले भक्तों को उनकी कृपा प्राप्त होती है. आयोजन समिति के सदस्य व युवाओं में इस पूजा को लेकर काफी खुशी देखी जा रही है. इससे पहले मंगलवार को प्रतिमा स्थापना व पूजन कार्यक्रम को लेकर बाजार में चहल-पहल देखी गयी. गणपति की पूजा लोगों ने अपने घरों में भी बड़ी श्रद्धा के साथ की. अंकरी में 50 वर्षों से गणेश प्रतिमा स्थापित कर पूजा होती आ रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है