युवक की हत्या के खिलाफ पांच घंटे सड़क जाम
नालंदा जिले के गिरियक थाना क्षेत्र में मिला युवक का शव
नालंदा जिले के गिरियक थाना क्षेत्र में मिला युवक का शव वारिसलीगंज-नेपुरा पथ को जाम कर लोगों ने किया प्रदर्शन डीएसपी व विधायक प्रतिनिधि के आश्वासन पर जाम समाप्त प्रतिनिधि, वारिसलीगंज. स्थानीय थाना क्षेत्र अंतर्गत कोंचगांव पंचायत स्थित झौर गांव निवासी दिनेश प्रसाद के 25 वर्षीय पुत्र प्रकाश कुमार की मौत से गुस्साये परिजनों व ग्रामीणों ने सड़क जाम कर आक्रोश व्यक्त किया है. जानकारी के अनुसार, झौर ग्रामीण प्रकाश किसी के साथ दो दिन पहले 26 सितंबर 2025 की देर शाम कहीं गया था. 27 सितंबर 2025 को प्रकाश का शव नालंदा जिले के गिरियक थाना क्षेत्र अंतर्गत प्यारेपुर-मरकट्टा गांव के बीच में पड़ा मिला. शव को किसी राहगीर ने देखा और पुलिस को सूचना दी. सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लिया. धीरे-धीरे यह बात आग की तरह फैल गयी. बाद में इसकी जानकारी मृतक के परिजनों को मिली. जानकारी मिलते ही परिजन पहुंचे और शव की शिनाख्त की. वहां से शव लाकर रविवार को ग्रामीणों ने वारिसलीगंज-नेपुरा पथ स्थित झौर मोड़ को जाम कर दिया. अपराधियों की गिरफ्तारी की मांग करने लगे. सड़क जाम से आवागमन पूरी तरह बाधित हो गया. आश्वासन पर हटा जाम सड़क जाम की सूचना पर तकरीबन चार-पांच घंटे बाद पकरीबरावां एसडीपीओ राकेश कुमार भास्कर, थानाध्यक्ष पंकज कुमार सैनी व जनप्रतिनिधि मौके पर पहुंचे. उनलोगों ने आक्रोशित लोगों को समझाया-बुझाया और दोषियों पर कार्रवाई का भरोसा दिलाया. उसके बाद सड़क जाम को हटाया गया, फिर बाधित आवागमन को सुचारू किया गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
