गणेश पूजनोत्सव के अवसर पर पांच दिनों का होगा कार्यक्रम

Nawada news. श्री गणेश युवा संस्थान ओड़ो की बैठक रविवार को गांव में स्थित गणेश मंदिर के प्रांगण में की गयी. बैठक की अध्यक्षता विष्णु वल्लभ पांडेय ने की.

By VISHAL KUMAR | August 10, 2025 7:33 PM

गणेश पूजनोत्सव को सफल बनाने के लिए हुई बैठक फोटो- बैठक में शामिल समिति के सदस्य प्रतिनिधि, नारदीगंज श्री गणेश युवा संस्थान ओड़ो की बैठक रविवार को गांव में स्थित गणेश मंदिर के प्रांगण में की गयी. बैठक की अध्यक्षता विष्णु वल्लभ पांडेय ने की. इसमें बताया गया कि 27 अगस्त को विघ्नहर्ता विनायक भगवान गणेश की पूजा है. श्री गणेश युवा सेवा संस्थान ओड़ो के सदस्यों के द्वारा बीते कई दशकों से गणेश पूजा व सांस्कृतिक कार्यक्रम श्रद्धा व उत्साह के साथ आयोजित किया जा रहा है. पूजा-अर्चना व सांस्कृतिक कार्यक्रमों की तैयारी में सभी सदस्यों को जुट जाना है. सर्वसम्मति से निर्णय लिया कि इस गणेश पूजनोत्सव के अवसर पर पांच दिनों का कार्यक्रम होना है. इसकी रूपरेखा भी सर्वसम्मति से निर्धारित की गयी है. व्यवस्थापक अम्बुज मिश्र ने बताया मंदिर परिसर में 27 अगस्त को गणेश पूजा व रात्रि में गणेश चालीसा, हनुमान चालीसा का पाठ श्रद्धाभाव से किया जायेगा. इसके बाद 28 अगस्त को शंखनाद प्रतियोगिता अपराह्न एक बजे से शुरू होगी. वहीं, 29 अगस्त को क्विज, कुर्सी रेस व संगीत अपराह्न 6:30 बजे, 30 अगस्त को जहानाबाद व अन्य संस्थान के कलाकारों द्वारा म्यूजिकल प्रोग्राम अपराह्न 7:30 रात्रि में, 31 अगस्त को अभिषेक, हवन, मूर्ति विसर्जन व भंडारा होगा. कार्यकारिणी सदस्यों व संस्थान के सदस्यों के लिए बैच बनवाने एवं शंखनाद प्रतियोगिता में सभी प्रतियोगियों के नियम एवं शर्त में किसी प्रकार बदलाव नहीं करने का निर्णय लिया गया. मौके पर जितेंद्र मिश्र, अभय मिश्र, सुनील मिश्रा, भोले शंकर मिश्र, विनय पांडेय, कौशल मिश्र, जैनेंद्र मिश्र आदि मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है