शराब के साथ पांच धंधेबाज गिरफ्तार, मोबाइल व एक बाइक जब्त
NAWADA NEWS.एसपी की निर्देश पर शराब धंधेबाजों की विरोध छापेमारी कर जिले की पुलिस ने विभिन्न थाना क्षेत्रों से भारी मात्रा में शराब जब्त की है.
जिले के विभिन्न थाना क्षेत्रों में शराब धंधेबाजों की विरोध की गयी छापेमारी
प्रतिनिधि, नवादा कार्यालय
एसपी की निर्देश पर शराब धंधेबाजों की विरोध छापेमारी कर जिले की पुलिस ने विभिन्न थाना क्षेत्रों से भारी मात्रा में शराब जब्त की है. जानकारी के अनुसार नरहट थाना क्षेत्र के खुशीहाल बिगहा की एक ठिकाने से पुलिस ने करीब 362.75 लीटर विदेशी शराब जब्त की है. साथ ही मौके से पुलिस ने एक धंधेबाज को मोबाइल के साथ गिरफ्तार किया है. जिसकी पहचान पकरीबारवां के बड़ी तलाब मोहल्ले निवासी वीरेंद्र कुमार के बेटे सन्नी कुमार के रूप में हुई है. वहीं कौआकोल थाना पुलिस ने गुप्त सूचना पर छापेमारी में करीब 8.625 लीटर विदेशी व 100 लीटर देसी शराब जब्त की है. मौके से पुलिस ने एक बाइक के साथ एक धंधेबाज को धर दबोचा. पकड़ा गया धंधेबाज कौआकोल थाना क्षेत्र के मंझला गांव निवासी बैजू राजवंशी के बेटे रविशंकर राजवंशी है. जबकि वारिसलीगंज थाना क्षेत्र के एक ठिकाने से करीब 28 लीटर महुआ शराब जब्त की गयी. पुलिस जब्त देसी शराब के साथ थाना क्षेत्र के वालवापर गांव निवासी प्रभु यादव के बेटे महेश्वर यादव को गिरफ्तार किया. मुख्यालय पुलिस उपाधीक्षक निशु मालिक ने बताया कि जब्त शराब की विरोध में उत्पाद संशोधित अधिनियम की तहत संबंधित थाने में प्राथमिकी दर्ज कर अग्रतर करवाई की जा रही है. गौरतलब है कि बिहार में शराब बंदी के बाद यह मोटी कमाई का जरिया बना गया है. यही वजह है कि पुलिस व उत्पाद विभाग की लाख नाकेबंदी की बावजूद शराब का धंधा रुकने की नाम नहीं ले रही है. हालांकि सड़क पर शराब की नशे में शराबियों की तांडव में कमियां अवश्य आयी है. लेकिन, शराब के धंधे में बड़े से लेकर नाबालिग भी बढ़ चढ़ कर हिस्सा ले रखा हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
