गाली-गलौज व मारपीट की प्राथमिकी दर्ज
पुलिस कर रही जांच
वारिसलीगंज. थाना क्षेत्र अंतर्गत बरनामां पंचायत स्थित बेलदरिया गांव निवासी उमेश बिंद की पत्नी रूपा कुमारी ने गाली-गलौज व मारपीट की प्राथमिकी दर्ज करायी है. स्थानीय थाने को दिये आवेदन में कहा गया है कि एक सप्ताह पहले पांच सितंबर 25 को अपने दालान में बैठी थी कि अचानक गांव के मनोहर बिंद, लाटो बिंद, राजेंद्र बिंद, विक्रम कुमार आदि ने बेवजह दालान पर चढ़कर गाली-गलौज करने लगे. मना करने पर बेरहमी से पिटाई कर दी. हल्ला सुनकर मां-बहन व भाई आये, तो उन लोगों को भी गंभीर रूप से पिटाई कर दी. सभी जख्मी को परिजन व आसपास के लोगों के सहयोग से इलाज के लिए स्थानीय अस्पताल पहुंचाया. इलाज की वजह से थाने को सूचित करने में देर हुई. इधर, थाना क्षेत्र अंतर्गत दोसुत पंचायत स्थित बेगराजपुर गांव निवासी सुनील चौहान की पत्नी सुशीला देवी ने गांव के ही फिरोज चौहान पर घर पर चढ़कर गाली-गलौज व मारपीट कर जख्मी करने और सोने की बाली छिनतई का आरोप लगाया है. इस संबंध में थानाध्यक्ष रूपेश कुमार सिन्हा ने बताया कि मामले की जांच कर कार्रवाई की जायेगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
