लोहनी बिगहा में दिनदहाड़े अपहरण व मारपीट
छह अज्ञात समेत दो नामजद पर मुकदमा दर्ज
छह अज्ञात समेत दो नामजद पर मुकदमा दर्ज नवादा कार्यालय. नगर थाना क्षेत्र अंतर्गत लोहनी बिगहा गांव में अपराधियों के दुस्साहस ने लोगों को दहला कर रख दिया है. गांव निवासी विवेक कुमार ने थाने में लिखित आवेदन देकर सनसनीखेज आरोप लगाये हैं. आवेदन के मुताबिक, बीते दिन उनके भांजे अंकित कुमार के साथ गाली-गलौज व मारपीट की गयी. यही नहीं, हथियार का भय दिखाकर अपराधियों ने अपहरण का प्रयास किया और फोन कर जान से मारने की धमकी भी दी. इस दौरान पीड़ित से छिनतई की घटना को भी अंजाम दिया गया. विवेक कुमार ने अपनी शिकायत में गांव के शिवबालक यादव के पुत्र विकास कुमार और बद्री यादव के पुत्र विकास कुमार सहित छह अज्ञात लोगों को नामजद किया है. पीड़ित का कहना है कि घटना सुनियोजित तरीके से की गयी, ताकि वे भयभीत हो जाएं और आगे कोई कदम उठाने से पीछे हटें. इस घटना की जानकारी मिलते ही नगर थाना पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. पुलिस ने आश्वस्त किया है कि नामजद आरोपितों व अज्ञात अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी अभियान चलाया जा रहा है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
