बीजूबीघा बाजार में अतिक्रमण से राहगीर परेशान
NAWADA NEWS.बीजूबीघा बाजार में अनाधिकृत फुटपाथ दुकानों और वाहनों की अव्यवस्थित पार्किंग से आम लोगों को परेशानी हो रही है. दुकानदार सड़क के दोनों तरफ अतिक्रमण कर बाजार लगा रहे हैं.
प्रतिनिधि, मेसकौर
बीजूबीघा बाजार में अनाधिकृत फुटपाथ दुकानों और वाहनों की अव्यवस्थित पार्किंग से आम लोगों को परेशानी हो रही है. दुकानदार सड़क के दोनों तरफ अतिक्रमण कर बाजार लगा रहे हैं. वाहन चालक भी सड़क पर ही वाहन खड़े कर देते हैं.इसके कारण सड़क इतनी संकरी हो गयी है कि दो दोपहिया वाहन भी आमने-सामने नहीं निकल पाते. बीजूबीघा बाजार में रोज जाम की स्थिति बनती है. स्कूल, कॉलेज और ऑफिस से आने वाले कर्मी भी बाजार में खरीदारी करते हैं. ट्रैक्टर, जीप और अन्य चार पहिया वाहनों की अनियंत्रित आवाजाही से समस्या और बढ़ गयी है. इससे दुकानदार और पैदल चलने वाले राहगीर प्रभावित हो रहे हैं. इधर, दुकानदारों की प्रशासन से शिकायतों के बावजूद प्रशासन ने कोई कार्रवाई नहीं की है. जाम को लेकर स्थानीय लोगो में काफी रोष है. स्थानीय निवासी समाजसेवी अभय कुशवाहा, नरेश वर्मा, बिनोद यादव, मधुसूदन कुमार के अनुसार, कॉपीन मोड़ से जबतक तिलैया नदी पुल तक बायपास नहीं बनेगा, तबतक जाम की समस्या रहेगा ही. समाजसेवी अभय कुशवाहा ने बताया कि एमएलसी अशोक यादव को कॉपीन मोड़ से अंकरी स्थित तिलैया नदी पुल पर बायपास बनाने के लिए दर्जनों ग्रामीणों ने लिखित आवेदन दे रखा है. वहीं मेसकौर अंचलाधिकारी अभिनव राज ने बताया कि सभी अनाधिकृत दुकानों को अतिक्रमण हटाने का नोटिस दिया जायेगा. अतिक्रमण नहीं हटने पर कार्रवाई की जायेगी.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
