कार्यशाला में महिला सशक्तीकरण अभियान पर दिया जोर
NAWADA NEWS. मंगलवार को महिला एवं बाल विकास निगम से संचालित संकल्प कार्यक्रम के तहत कौशल प्रशिक्षण प्राप्त कर रही बच्चियों के लिए जागरूकता एवं क्षमता निर्माण के लिए विशेष कार्यशाला का आयोजन किया गया.
नवादा नगर.
मंगलवार को महिला एवं बाल विकास निगम से संचालित संकल्प कार्यक्रम के तहत कौशल प्रशिक्षण प्राप्त कर रही बच्चियों के लिए जागरूकता एवं क्षमता निर्माण के लिए विशेष कार्यशाला का आयोजन किया गया. कार्यशाला का उद्देश्य महिलाओं और बालिकाओं को आत्मनिर्भर बनाने के साथ-साथ सामाजिक कुरीतियों से बचाव के प्रति जागरूक करना था. कार्यशाला में वित्तीय साक्षरता अमन कुमार ने स्किल ट्रेनिंग की महत्ता पर प्रकाश डालते हुए कहा कि कौशल प्रशिक्षण न केवल रोजगार क्षमता बढ़ाने का माध्यम है, बल्कि यह स्वरोजगार, आर्थिक सशक्तीकरण और व्यक्तिगत विकास की मजबूत नींव रखता है. उन्होंने बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ योजना, दहेज उन्मूलन, बाल विवाह रोकथाम तथा लैंगिक भेदभाव समाप्त करने की आवश्यकता पर जोर दिया. वहीं, अनुग्रह प्रसाद तिग्गा, जिला परियोजना प्रबंधक, महिला एवं बाल विकास निगम ने बाल विवाह, बाल श्रम और मानव तस्करी जैसे गंभीर मुद्दों पर विस्तार से चर्चा की. उन्होंने प्रतिभागियों को चाइल्ड हेल्पलाइन 1098, साइबर क्राइम हेल्पलाइन 1930 तथा आपातकालीन नंबर 112 की उपयोगिता बतायी. कार्यशाला में सखी वन स्टॉप सेंटर की केस वर्कर रजनी कुमारी ने घरेलू हिंसा के विभिन्न पहलुओं पर प्रकाश डालते हुए महिला हेल्पलाइन 181 की जानकारी दी.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
