ट्रक की चपेट में आने से वृद्ध की मौत
NAWADA NEWS.गुरुवार को मंझवे-नरहट फतेहपुर पथ पर इब्राहिमपुर गांव के पास ट्रक की चपेट में आने से एक वृद्ध की घटनास्थल पर ही मौत हो गयी. मृतक की पहचान नरहट थाना क्षेत्र के बनियाबिगहा गांव के करीब 60 वर्षीय सुखदेव महतो उर्फ सिया के रूप में हुई है.
नरहट.
गुरुवार को मंझवे-नरहट फतेहपुर पथ पर इब्राहिमपुर गांव के पास ट्रक की चपेट में आने से एक वृद्ध की घटनास्थल पर ही मौत हो गयी. मृतक की पहचान नरहट थाना क्षेत्र के बनियाबिगहा गांव के करीब 60 वर्षीय सुखदेव महतो उर्फ सिया के रूप में हुई है. बताया जाता है कि ट्रक नरहट से फतेहपुर की ओर जा रहा था और वृद्ध अपने गांव से पैदल नरहट की और आ रहा था, तभी इब्राहिमपुर के समीप ट्रक के चपेट में आ गया, जिससे उसकी मौत घटनास्थल पर हो गयी. उसका चेहरा कुचल गया था, जिससे पहचानना मुश्किल हो रहा था. वहीं ट्रक को लेकर भाग रहा था, लेकिन आसपास के लोगों ने बाइक से रास्ता अवरुद्ध कर ट्रक को रोक लिया और ड्राइवर को पकड़ कर पुलिस के हवाले कर दिया. पुलिस ने ट्रक को जब्त व ड्राइवर को गिरफ्तार कर लिया है. थानाध्यक्ष सह इंस्पेक्टर उमाशंकर सिंह ने बताया कि शव को जब्त कर पोस्टमार्टम के लिए भेजा जा रहा है. वहीं मृतके के परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है. बनियाबिगहा निवासी पुनौल पंचायत के पूर्व मुखिया विजय कुमार ने घटना पर दु:ख जताया और स्वजनों से मिलकर सांंत्वना दी.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
