माता के दर्शन के लिए उत्सुक दिखे श्रद्धालु

नवादा, शेखपुरा व जमुई जिले के श्रद्धालु कर रहे मां का दर्शन

By VISHAL KUMAR | September 30, 2025 5:04 PM

नवादा, शेखपुरा व जमुई जिले के श्रद्धालु कर रहे मां का दर्शन प्रशासन का मिल रहा पूरी तरह सहयोग प्रतिनिधि, पकरीबरावां. प्रखंड मुख्यालय के धर्मशाला, मुख्य बाजार, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र परिसर, देवी स्थान, बुधौली, मेघीपुर समेत धमौल मुख्य बाजार स्थित दुर्गा मंदिर में मंगलवार को पूजा-अर्चना कर मां का पट खोला गया. धमौल दुर्गा मंदिर के पुजारी पंकज कुमार पांडेय ने बताया कि मां का पट खुलते ही भक्तों की भीड़ उमड़ पड़ी. गांवों से भी आये श्रद्धालु मां के दर्शन के लिए बेताब दिखे. गलियां मां के भक्ति गीतों से गूंज उठी हैं. श्रद्धालुओं की सुरक्षा के लिए प्रशासन की ओर से पुख्ता इंतजाम किये गये हैं. उपद्रवी तत्वों पर कड़ी नजर रखने के लिए जगह-जगह सीसीटीवी कैमरे लगाये गये. मां की प्रतिमा का निर्माण धमौल के मूर्तिकार दारा हलवाई ने किया. श्रद्धालु मां की एक झलक पाने को बेताब हो रहे हैं. मंदिर समिति की ओर से भक्तों की सुविधाओं को लेकर व्यापक तैयारियां की गयी हैं. महिला व पुरुषों के लिए अलग व्यवस्था है. नवादा, शेखपुरा व जमुई जिले के ग्रामीण पहुंचते हैं. पूजा समिति के अध्यक्ष इंद्रजीत कुमार सिन्हा, अजीत भारती, संतोष कुमार बरनवाल, संतोष वर्मा, राजेश गुप्ता समेत कई ने बताया कि श्रद्धालुओं का पूरा ख्याल रखा जायेगा. पूजा समिति के सदस्यों को इसके लिए जिम्मेदारी दी गयी है. प्रशासन से पूरा सहयोग भी मिल रहा है. धमौल थाना के दुर्गा मंदिर रेवार में मंगलवार की देर रात्रि को मां का पट खोला गया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है