डॉ विनीता प्रिया को आज मिलेगा राजकीय सम्मान

NAWADA NEWS.शिक्षा जगत और जिला प्रशासन के हर मंच पर बेहतर प्रदर्शन करने वाली शिक्षिका डॉ विनीता प्रिया को राजकीय शिक्षक सम्मान के लिए चुना गया है. उनकी इस उपलब्धि पर लोगों ने उन्हें बधाई दी है.

By VISHAL KUMAR | September 4, 2025 5:56 PM

शिक्षा क्षेत्र में बेहतर कार्य के लिए किया जा रहा सम्मानित

प्रतिनिधि, नवादा कार्यालय

शिक्षा जगत और जिला प्रशासन के हर मंच पर बेहतर प्रदर्शन करने वाली शिक्षिका डॉ विनीता प्रिया को राजकीय शिक्षक सम्मान के लिए चुना गया है. उनकी इस उपलब्धि पर लोगों ने उन्हें बधाई दी है. बता दें कि डॉ विनीता प्रिया की लिखित कई रचनाएं विभिन्न पत्र-पत्रिकाओं में प्रकाशित हो चुकी है. वर्ष 2003 में आकाशवाणी पटना से भी गीतों भरी कहानी में इनकी रचनाएं प्रसारित हो चुकी है. उन्होंने प्रारंभिक शिक्षा गांव के विद्यालय से प्राप्त की. जबकि हाइस्कूल की शिक्षा प्रोजेक्ट कन्या विद्यालय, नवादा से प्राप्त की. शहर के राजेंद्र मेमोरियल वूमंस कॉलेज से ऑनर्स करने के बाद बीएड की डिग्री बनारस हिंदू विश्वविद्यालय से प्राप्त की. जबकि पीएचडी की डिग्री मगध विश्वविद्यालय से प्राप्त की. डॉ. विनीता प्रिया का जन्म एक साधारण परिवार में रोह प्रखंड के कुंजैला गांव में हुआ. माता सुमित्रा सिन्हा और पिता सिद्धेश्वर प्रसाद उनकी इस सफलता पर काफी खुश हैं. वर्तमान में वो बीपीएससी से प्रधानाध्यापक के रूप में शेखपुरा जिले के उत्क्रमित उच्च माध्यमिक विद्यालय रेउता में प्रधानाध्यापक के पद पर पदस्थापित है.

पहले भी जीच चुकी हैं कई पुरस्कार

वर्ष 2016 में जिलास्तर पर शिक्षक दिवस के मौके पर जिला शिक्षा पदाधिकारी से सम्मानित हो चुकी हैं. वर्ष 2020 में मदन मोहन मालवीय सम्मान, वर्ष 2021 में शिक्षा विभाग की ओर से आयोजित ऑनलाइन क्रॉसवर्ड प्रतियोगिता में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने को लेकर भी जिला प्रशासन नवादा द्वारा सम्मान पा चुकी हैं. वहीं दो सितंबर 2022 को द बिहार टीचर हिस्ट्री मेकर सम्मान से भी सम्मानित हो चुकी हैं. इसके अलावा रामवृक्ष शिक्षक सम्मान, उत्कृष्ट नागरिक सम्मान, उत्कृष्ट शिक्षा सेवा सम्मान 2025 व स्थानीय स्तर पर कई कार्यक्रमों में भी सम्मानित होने का गौरव उन्हें प्राप्त है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है