डॉक्टर विक्रम साराभाई को जयंती पखवाड़ा पर किया याद

NAWADA NEWS.भारत के महान वैज्ञानिक डॉ विक्रम साराभाई जयंती पखवाड़ा के अवसर पर मॉडर्न इंटरनेशनल स्कूल हिसुआ के बहुउद्देशीय सभागार में विज्ञान वाद-विवाद प्रतियोगिता का आयोजन किया गया.

By VISHAL KUMAR | August 24, 2025 9:48 PM

मॉडर्न इंटरनेशनल स्कूल हिसुआ में विज्ञान वाद-विवाद प्रतियोगिता का आयोजन

प्रतिनिधि, नवादा कार्यालय

भारत के महान वैज्ञानिक डॉ विक्रम साराभाई जयंती पखवाड़ा के अवसर पर मॉडर्न इंटरनेशनल स्कूल हिसुआ के बहुउद्देशीय सभागार में विज्ञान वाद-विवाद प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. प्रतियोगिता का उद्घाटन मॉडर्न शैक्षणिक समूह के अध्यक्ष डॉ अनुज सिंह, विद्यालय के प्राचार्य योगलाल चौधरी, उप-प्राचार्य सायन मुखर्जी, निर्णायक अखिलेश्वर कुमार, गोपाल कृष्णा, एसके रंजन ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया. निदेशक डॉ अनुज सिंह ने बच्चों को संबोधित करते हुए कहा कि वाद -विवाद प्रतियोगिता से बच्चों में बोलने की क्षमता व तार्किक शक्ति का विकास होता है. उन्होंने विज्ञान को वरदान और अभिशाप बताते हुए कहा कि सही मायने में विज्ञान के सदुपयोग से यह वरदान सिद्ध होता है.यदि इसका दुरुपयोग होता है, तो यह हम सबों के लिए अभिशाप साबित होगा. कृत्रिम बुद्धिमत्ता और मानव बुद्धिमत्ता पर वाद-विवाद प्रतियोगिता में कक्षा नौवीं और दसवीं के छात्र-छात्राओं ने भाग लिया. सुरुचि, शिवानी, ज्योत्सना, आलोक व ऋषभ ने कृत्रिम बुद्धिमत्ता पर अपना मंतव्य दिया. जबकि राजलक्ष्मी, चाहत, तन्नु , अंजलि , ऋषभ ने मानव बुद्धिमता की श्रेष्ठता पर बल दिया. दोनों समूहों के बीच पक्ष और विपक्ष में तर्क देकर दोनों ने न्याय संगत बातें कही. इसी प्रकार से वर्ग सातवीं और आठवीं के बीच पेट्रोलियम की उपयोगिता पर दोनों समूह के छात्र-छात्राओं ने पक्ष और विपक्ष में प्रभावशाली तर्क प्रस्तुत कर अपने तार्किक क्षमता का परिचय दिया. पेट्रोलियम की उपयोगिता पर बल देते हुए पक्ष में शानवी, ब्यूटी, किंजल, इशिका, तेजस्वी ने परिवहन का रीढ कहा, तो वहीं विपक्ष में सौम्या, आराध्या, हिमांगी, शिव शंकर ,अदिति ने इसके दुष्प्रभाव से जनजीवन को खतरे में डालने की बात कही. विद्यालय के प्राचार्य व उप-प्राचार्य ने प्रतिभागियों की सराहना करते हुए वैज्ञानिक दृष्टिकोण अपनाने की बात कही. कार्यक्रम को सफल बनाने में उप-प्राचार्य सायन मुखर्जी व विज्ञान संकाय के सभी शिक्षकों की भूमिका रही.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है