दत्तरौल में शोक संतप्त परिवार से मिले डॉ अनुज, दी मदद

NAWADA NEWS.बीते दिनों कर्मा पूजन के लिए मिट्टी लाने गये पकरीबरावां प्रखंड के दत्तरौल के एक ही परिवार के चार लोगों की मौत पानी में डूबने से हो गयी थी. इस बात की जानकारी मिलने के बाद शिक्षाविद व समाजसेवी मॉडर्न शैक्षणिक समूह नवादा के अध्यक्ष डॉ अनुज सिंह ने शोकाकुल परिवार से मिलकर संवेदना व्यक्त की.

By VISHAL KUMAR | September 7, 2025 4:45 PM

प्रतिनिधि, नवादा कार्यालय.

बीते दिनों कर्मा पूजन के लिए मिट्टी लाने गये पकरीबरावां प्रखंड के दत्तरौल के एक ही परिवार के चार लोगों की मौत पानी में डूबने से हो गयी थी. इस बात की जानकारी मिलने के बाद शिक्षाविद व समाजसेवी मॉडर्न शैक्षणिक समूह नवादा के अध्यक्ष डॉ अनुज सिंह ने शोकाकुल परिवार से मिलकर संवेदना व्यक्त की.बता दें कि मृतक में से सभी दत्तरौल पंचायत के वर्तमान पंचायत समिति कृष्णा पासवान के परिवार से हैं. जिसमें उनकी दो बेटी, एक भतीजी व एक चाची शामिल हैं. वहीं परिवार से मिलने पहुंचे डॉ अनुज सिंह ने उनके परिवार को धैर्य के साथ रहने के लिए के लिए कहा. साथ ही साथ लक्ष्य वेलफेयर एजुकेशनल ट्रस्ट नवादा के माध्यम से सभी पीड़ित परिवारों को दस-दस हजार रुपये तत्काल आर्थिक सहायता प्रदान की. उन्होंने परिवार से बात करते हुए यह भी कहा कि पूरा मॉडर्न परिवार उनके साथ इस दुख में खड़ा है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है