profilePicture

स्कूली बच्चों को सड़क दुर्घटना से बचाव के दिये गये टिप्स

प्रखंड मुख्यालय स्थित महंत रामधनपुर इंटर विद्यालय बुधौली में हुआ कार्यक्रम

By Prabhat Khabar News Desk | October 27, 2024 4:55 PM
an image

पकरीबरावां. प्रखंड मुख्यालय स्थित महंत रामधनपुर इंटर विद्यालय बुधौली में सड़क दुर्घटना से बचाव को लेकर विद्यालय के प्रभारी प्रधानाध्यापक डॉ दिनेश कुमार की अध्यक्षता में जानकारी दी गयी. विद्यालय के प्लस टू के शिक्षक डॉ रंजन आर्य ने कहा कि हमारा देश सड़क दुर्घटनाओं में बहुत ही आगे चल रहा है. इससे बचने के लिए लोगों को को निर्धारित गति सीमा से गाड़ी चलाना चाहिए. इसके अलावा यातायात नियमों का पालन करना अति अनिवार्य है. उन्होंने बच्चों को किस परिस्थिति में वाहन नहीं चलानी चाहिए. बच्चों को बताया गया कि मौसम की स्थिति खराब होना जैसे की घोर बर्फवारी, भीषण बारिश, तूफान, ओलावृष्टि, लापरवाही से वाहन चलाना, थकान की वजह से गाड़ी चलाना, वाहन चलाते समय मोबाइल या और फोन का इस्तेमाल करना यह सारी आदतें दुर्घटना के कारण बनती हैं. इनसे बचने के लिए दोपहिया वाहनों पर हेलमेट पहनना व चारपहिया वाहनों में सीटबेल्ट लगाना सहित उचित गति सीमा का पालन करना, यातायात सुरक्षा नियमों का पालन, खराब मौसम से बचना अति अनिवार्य है आदि के टिप्स दिये. इस अवसर पर विद्यालय के शिक्षक मदन मोहन प्रसाद, धर्मेंद्र पासवान, मनोरंजन कुमार, धीरज विश्वकर्मा, कमलेश कुमार, डॉक्टर विजय दास, अजीत कुमार के साथ-साथ विद्यालय के सैकड़ों छात्र-छात्राएं मौजूद थे.

संबंधित खबर और खबरें

Next Article

Next Article

Latest नवादा न्यूज़ (Nawada News) in Hindi:

यहां नवादा न्यूज़ (Nawada News), नवादा हिंदी समाचार (Nawada News in Hindi),ताज़ा नवादा समाचार (Latest Nawada Samachar),नवादा पॉलिटिक्स न्यूज़ (Nawada Politics News),नवादा एजुकेशन न्यूज़ (Nawada Education News),नवादा मौसम न्यूज़ (Nawada Weather News)और नवादा क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version