कार्यशाला में राष्ट्रीय लोक अदालत को सफल बनाने पर चर्चा
NAWADA NEWS.नालसा एवं बिहार राज्य विधिक सेवा प्राधिकार के निर्देश पर प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश सह अध्यक्ष, जिला विधिक सेवा प्राधिकार आशुतोष कुमार झा के मार्गदर्शन में आगामी राष्ट्रीय लोक अदालत को सफल बनाने पर चर्चा की गयी.
अधिक से अधिक पक्षकारों की भागीदारी के लिए काम करने का आदेश
प्रतिनिधि, नवादा कार्यालय
नालसा एवं बिहार राज्य विधिक सेवा प्राधिकार के निर्देश पर प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश सह अध्यक्ष, जिला विधिक सेवा प्राधिकार आशुतोष कुमार झा के मार्गदर्शन में आगामी राष्ट्रीय लोक अदालत को सफल बनाने पर चर्चा की गयी. 13 सितंबर को होने वाले लोक अदालत को सफल बनाने के लिए आइटीआइ नवादा प्रांगण में एक कार्यशाला का आयोजन किया गया. जिसमें जिले की सभी ग्राम पंचायतों के मुखिया व अन्य जनप्रतिनिधियों को निर्देश दिया गया कि वे विभिन्न न्यायालयों में लंबित सुलहनीय वादों और नये दर्ज वादों के पक्षकारों को लोक अदालत की जानकारी दें. यह भी सुनिश्चित करें कि निर्गत नोटिसों में पक्षकारों की शत-प्रतिशत उपस्थिति हो. कार्यक्रम के दौरान अध्यक्ष, स्थायी लोक अदालत रामबचन सिंह ने बताया कि स्थायी लोक अदालत का गठन हो चुका है, जहां मुकदमा पूर्व वादों का निष्पादन आपसी समझौते के आधार पर किया जायेगा. इसमें बिजली बिल, टेलीफोन बिल, बैंक ऋण वाद आदि मामले सम्मिलित होंगे. इस अवसर पर स्थायी लोक अदालत के अध्यक्ष रामबचन सिंह, राजेश कुमार सिन्हा, मोहम्मद साजिद अयूब खान, लीगल एड डिफेंस काउंसिल अमन जैन, जिला विधिक सेवा प्राधिकार के विधिक स्वयंसेवक रविरंजन पारा समेत कई लोग उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
